सगाई के बाद वेकेशन पर निकलीं अर्जुन कपूर की बहन अंशूला, मंगेतर रोहन ठक्कर संग हुईं रोमांटिक

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Jul, 2025 03:24 PM

anshula kapoor enjoys vacation with fiance rohan thakkar

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।अंशुला कपूर ने हाल ही में अपने बाॅयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई की थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की थी।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।अंशुला कपूर ने हाल ही में अपने बाॅयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई की थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की थी।

PunjabKesari

वहीं अब सगाई के बाद अंशुला अपने मंगेतर के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।कुछ फोटोज में दोनों को रोमांटिक अंदाज में भी देखा जा सकता है।अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर की प्यारी तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अंशुला अपने मंगेतर रोहन ठक्कर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है।  वैसे अंशुला और रोहन एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।कपल की तस्वीरों से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

PunjabKesari

रोहन ठक्कर ने अंशुला कपूर को न्यूयॉर्क सिटी के सेंट्रल पार्क में प्रपोज किया था। उस वक्त की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'उन्होंने भारतीय समयानुसार ठीक 1:15 बजे प्रपोज किया. उस वक्त लगा जैसे पूरी दुनिया थम गई हो,वो पल जादू भरा था।

PunjabKesari

वो प्यार महसूस हुआ, जो आपको घर का एहसास कराता है। मैं कभी ऐसी लड़की नहीं रही, जिसे परियों की कहानियों में यकीन हो लेकिन उस दिन रोहन ठक्कर ने जो मुझे दिया, वो और भी बेहतरीन था।एकदम रियल और मैंने हां कह दिया. रो रही थी, हंस रही थी और कांप रही थी।क्या खुशी महसूस हो रही थी मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।साल 2022 से तुम साथ रहे हो। मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से सगाई कर ली है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

बता दें कि अंशुला कपूर के होने वाले पति रोहन ठक्कर स्क्रिप्ट राइटर हैं। उन्होंने UCLA से पढ़ाई की है और न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी से प्लेराइटिंग और स्क्रीनराइटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक रोहन ठक्कर अभी करण जौहर के धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में बतौर राइटर काम करते हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!