‘मस्ती’ फेम तारा शर्मा के सिर पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के करियर को शेप देने वाले सचिव का निधन

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jul, 2025 03:46 PM

tara sharma secretary rajkumar tiwari passed away

‘मस्ती’, ‘पेज 3’, ‘खोसला का घोंसला’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस तारा शर्मा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के करीबी और फिल्मी करियर के शुरुआती सफर में अहम भूमिका निभाने वाले सचिव राजकुमार तिवारी का हाल ही में निधन हो गया। इस दुखद...

मुंबई. ‘मस्ती’, ‘पेज 3’, ‘खोसला का घोंसला’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस तारा शर्मा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के करीबी और फिल्मी करियर के शुरुआती सफर में अहम भूमिका निभाने वाले सचिव राजकुमार तिवारी का हाल ही में निधन हो गया। इस दुखद समाचार से तारा को गहरा धक्का पहुंचा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है।

 

PunjabKesari


 
तारा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राजकुमार तिवारी की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा: "तिवारी जी के निधन की खबर सुनकर मन भारी हो गया। वे मेरे पहले और इकलौते असली फिल्म इंडस्ट्री के 'सचिव' थे, जिन्हें आजकल मैनेजर या एजेंट कहा जाता है। उनका मार्गदर्शन और सहयोग मेरी यात्रा का एक बड़ा हिस्सा रहा है।"

 

उन्होंने आगे लिखा- "हमने साथ मिलकर जो काम किया, वह मेरी जिंदगी की एक अमूल्य धरोहर है। जिन प्रमुख फिल्मों में मैंने काम किया, वे अधिकतर तिवारी जी की वजह से ही मिलीं। उन्होंने ही मुझे कई बड़े निर्माताओं और निर्देशकों से मिलवाया। यह उनकी मेहनत का ही फल था कि वे फिल्में सफल भी रहीं। उनके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। उनके परिवार और सभी प्रियजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं।"

PunjabKesari

 

बता दें, राजकुमार तिवारी फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ एक मैनेजर या सचिव भर नहीं थे। उन्होंने विनोद खन्ना, फिरोज खान और रितेश देशमुख जैसे जाने-माने कलाकारों के साथ लंबे समय तक काम किया।  
 
तारा शर्मा का फिल्मी सफर
बता दें, तारा शर्मा ने 2002 में बॉलीवुड में कदम रखा था और ‘ओम जय जगदीश’, ‘मस्ती’, ‘पेज 3’, ‘खोसला का घोंसला’, ‘दूल्हा मिल गया’, और हाल ही में ‘द आर्चीज’ जैसी फिल्मों में काम किया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!