चलो हनुमान चालीसा पढ़ो... स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने शो में पाकिस्तानी फैन को किया रोस्ट,फिर हो गया गजब का सीन

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jun, 2025 10:00 AM

chalo hanuman chalisa padho ab comedian gaurav gupta roasts pakistani fan

पहलगाम आतंकी हमले और फिर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। हर कोई इस पर अपनी राय दे रहा है। इसी बीच अब  भारत और पाकिस्तान के तनाव पर  स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने अपने शो में मजे ले लिए हैं। अपने यूएस-कनाडा...

मुंबई: पहलगाम आतंकी हमले और फिर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। हर कोई इस पर अपनी राय दे रहा है। इसी बीच अब  भारत और पाकिस्तान के तनाव पर  स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने अपने शो में मजे ले लिए हैं। अपने यूएस-कनाडा दौरे के वक्त उन्होंने अपने कुछ पाकिस्तानी फैंस को शो में ही रोस्ट किया। दरअसल, शो के दौरान, कॉमेडियन को पता चला कि कुछ पाकिस्तानी फैंस भी आए हैं और उसके बाद जो हुआ वह तीखा, मजाकिया और ह्यूमर से भरा था। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

गौरव गुप्ता के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, कॉमेडियन पहले तो चौंक जाते हैं जब उन्हें पता चलता है कि उनके दर्शकों में से एक सदस्य पाकिस्तान से है। जैसे ही यह खुलासा होता है, कुछ भारतीय दर्शक 'सिंदूर' चिल्लाते हैं। वहीं फैन की ओर मुड़ते हुए गौरव ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, 'चलो हनुमान चालीसा पढ़ो अब। पढ़ो, पढ़ो!' भीड़ हंसी और तालियों से गूंज उठी जबकि फैन ने अपनी तारीफ़ में इसे सहजता से लिया। जो असहज भी हो सकता था लेकिन भारत और पाक के बीच चल रहे विवाद को इग्नोर करते हुए वो भी मजे करने लगा।

PunjabKesari

गौरव ने फिर रोस्ट किया और फैन से पूछा कि क्या वह उनके हिंदी चुटकुले समझता है। जब उसने हां कहा तो गुप्ता ने एक और जोक किया, 'तो तुम्हें समझ नहीं आता, नहीं मिलेगा तुम्हें? इतने सालों से कह रहे हैं नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, फिर आ जाते हो तुम।' उन्होंने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर विवाद पर ये जोक किया था,इस मज़ाक को सुनकर भीड़ भी चिल्लाने लगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gaurav Gupta (@gaurav_comic)

इस बिट की बोल्डनेस के बावजूद गौरव ने उस फैन की तारीफ की। उन्होंने कहा- 'भाई आपके पास यहां आने की हिम्मत है। उन्हें लगा कि कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है लेकिन दर्शकों को अभी भी अनुमति है।'

वायरल क्लिप ने दोनों देशों के बीच तनाव के बारे में बातचीत को फिर से हवा दे दी है। पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में परफॉर्म करने पर बैन लगा हुआ है और भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म ने पाकिस्तान से आने वाली फ़िल्मों, संगीत और शोज को हटा दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!