Edited By suman prajapati, Updated: 11 Dec, 2025 05:14 PM

सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19’ के विनर बनकर गौरव खन्ना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं। चमचमाती ट्रॉफी के साथ उन्हें 50 लाख का नकद पुरस्कार भी मिला है। इस जीत के लिए उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, बिग बॉस के विनर बनने के बाद...
मुंबई. सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19’ के विनर बनकर गौरव खन्ना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं। चमचमाती ट्रॉफी के साथ उन्हें 50 लाख का नकद पुरस्कार भी मिला है। इस जीत के लिए उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, बिग बॉस के विनर बनने के बाद हाल ही में गौरव खन्ना मुंबई के सिद्धिविनायक टेम्पल पहुंचे, जहां से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
दरअसल, आज गौरव खन्ना का बर्थडे भी है। ऐसे में उनके लिए डबल सेलिब्रेशन का मौका है। तो इस खास मौके पर गौरव एक तो बिग बॉस 19 के विजेता बनने पर भगवान का आभार जताने मंदिर पहुंचे और दूसरा जन्मदिन पर आशीर्वाद पाने के लिए भी उन्होंने मंदिर का दौरा किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि गौरव खन्ना अपनी ट्रॉफी लिए मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे के साथ सिद्धिविनायक मंदिर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस दौरान वह कपड़ों में नजर आ रहे हैं और कहते हैं कि आज मेरा बर्थडे है। इस दौरान मृदुल तिवारी ने गौरव की ट्रॉफी को उठाकर खूब नारे लगाए।
वहीं, 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को हुआ था, जहां गौरव खन्ना ने शो की ट्रॉफी उठाई। वहीं, फरहाना भट्ट फर्स्ट रनरअप और प्रणित मोरे दूसरे स्थान पर रहे। जबकि तान्या तीसरी रनर-अप रहीं।
