Edited By suman prajapati, Updated: 09 Dec, 2025 10:36 AM

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा अपनी खूबसूरती, ग्रेस और रहस्यमयी पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक महिला फैन को सेल्फी देने से मना करती दिखाई दी। इस दौरान उन्होंने फैन को हल्का सा धक्का भी...
मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा अपनी खूबसूरती, ग्रेस और रहस्यमयी पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक महिला फैन को सेल्फी देने से मना करती दिखाई दी। इस दौरान उन्होंने फैन को हल्का सा धक्का भी दिया, जिसके बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनकी तुलना जया बच्चन से रही है।

सोमवार को रेखा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वह हमेशा की तरह स्टाइलिश और एलीगेंट ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। कैमरों की फ्लैश और मीडिया की भीड़ के बीच जब वह बाहर निकल रही थीं, तभी एक महिला फैन अचानक उनके करीब आकर सेल्फी लेने की कोशिश करने लगी।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैन के पास आते ही रेखा तुरंत हाथ के इशारे से उसे पीछे करती हैं और हल्का सा धक्का देते हुए आगे बढ़ जाती हैं। वह बिना किसी रिएक्शन के सीधे बाहर की ओर निकल जाती हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई यूजर्स का कहना है कि रेखा को एक फैन के प्रति इतना रूखा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। कई लोगों ने रेखा के व्यवहार को घमंड करार दिया तो कुछ ने कहा कि सेलेब्स को भी पर्सनल स्पेस चाहिए। इसलिए जल्दी जज नहीं करना चाहिए।
पहले भी कई सेलेब्स कर चुके हैं ऐसा व्यवहार
यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर ने एयरपोर्ट या भीड़ में फैंस के साथ तस्वीर लेने से मना किया हो। जया बच्चन तो कई बार पैपराजी पर गुस्सा कर चुकी हैं। कई बार अनन्या पांडे, सैफ अली खान, सलमान खान और अन्य सितारे भी पब्लिक प्लेसेज़ पर फैंस को मना करते दिखे हैं।