61 की उम्र में दूल्हा बनेंगे ब्रैड पिट ! एंजेलिना जोली से तलाक के बाद गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Apr, 2025 01:44 PM

brad pitt proposes longtime girlfriend ines de ramon after two years of dating

हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट तीसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं। 61 की उम्र में वह अपनी जिंदगी में एक नई पारी शुरू करने वाले हैं। खबर है कि एक्‍टर ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड इनेस डी रामोन को प्रपोज किया है।  दोनों साल 2022 से ही एक-दूसरे को डेट कर...

लंदन:  हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट तीसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं। 61 की उम्र में वह अपनी जिंदगी में एक नई पारी शुरू करने वाले हैं। खबर है कि एक्‍टर ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड इनेस डी रामोन को प्रपोज किया है।  दोनों साल 2022 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

PunjabKesari


'राडारऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रैड पिट ने छह हफ्तों की शूटिंग के लिए न्यूजीलैंड जाने से ठीक पहले इनेस डी रामोन को शादी के लिए प्रपोज किया है। रामोन भी तलाकशुदा हैं। उन्‍होंने 2022 में 'द वैम्पायर डायरीज' फेम पॉल वेस्ले से शादी के तीन साल बाद तलाक लिया था।

PunjabKesari

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा- 'ब्रैड पिट आखिरकार अपने बीते हुए कल और एंजेलिना जोली से तलाक के बाद अब आजाद महसूस कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि इनेस को पता चले कि वह हमेशा उनके लिए मौजूद रहेंगे, चाहे उन्हें काम के लिए कितनी भी दूर क्यों न जाना पड़े।' सूत्र ने आगे यह भी कहा-'ब्रैड पिट यह अच्‍छी तरह जानते हैं कि इनेस डी रामोन के लिए अपने पिछले रिश्‍ते से निकलना और तलाक कितना मुश्‍क‍िल रहा है।'

PunjabKesari

2 साल की रामोन जूलरी डिजाइनर हैं।  रामोन भी तलाकशुदा हैं। उन्‍होंने 2022 में 'द वैम्पायर डायरीज' फेम पॉल वेस्ले से शादी के तीन साल बाद तलाक लिया था। वहीं ब्रैड पिट की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले एक्‍ट्रेस जेनिफर एनिस्टन से साल 2000 में शादी की थी। लेकिन 2005 में 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' की शूटिंग के दौरान एंजेलिना जोली से उनकी नजदीकियां बढ़ गईं। आख‍िरकार 'फ्रेंड्स' फेम जेनिफर एनिस्टन ने 'आपसी मतभेदों' का हवाला देते हुए तलाक के लिए अर्जी दी और अक्टूबर 2005 में दोनों का यह रिश्‍ता टूट गया। साल 2014 में ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने अपने फ्रांसीसी एस्टेट, शैटो मिरावल में शादी की। इस कपल के छह बच्चे हैं, जिनमें तीन गोद लिए हुए हैं हालांकि इस शादी को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जिस कारण जोली ने 2016 में तलाक के लिए अर्जी दी। दोनों के अलगाव की यह कानूनी लड़ाई बहुत लंबी चली। आख‍िरकार 8 साल बाद 30 दिसंबर, 2024 को तलाक को अंतिम रूप दिया गया।


 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!