Edited By suman prajapati, Updated: 07 Dec, 2025 10:49 AM

जापानी-अमेरिकी एक्टर कैरी हिरोयुकी तगावा, जिन्होंने 1995 की सुपरहिट फिल्म ‘मॉर्टल कॉम्बैट’ में खतरनाक विलेन शांग त्सुंग का यादगार किरदार निभाया था, अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। स्ट्रोक की गंभीर जटिलताओं के कारण...
मुंबई. जापानी-अमेरिकी एक्टर कैरी हिरोयुकी तगावा, जिन्होंने 1995 की सुपरहिट फिल्म ‘मॉर्टल कॉम्बैट’ में खतरनाक विलेन शांग त्सुंग का यादगार किरदार निभाया था, अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। स्ट्रोक की गंभीर जटिलताओं के कारण उन्होंने कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सामने आते ही हॉलीवुड और ‘मॉर्टल कॉम्बैट’ के फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरी हिरोयुकी तगावा को कुछ समय पहले स्ट्रोक हुआ था, जिसकी वजह से उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी। गुरुवार को हालत गंभीर होने के बाद उनका निधन हो गया। वह अपने दमदार अभिनय, खलनायकी अंदाज और तीखी स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जाने जाते थे।
मॉर्टल कॉम्बैट टीम की श्रद्धांजलि
‘मॉर्टल कॉम्बैट’ गेम के को-क्रिएटर एड बून ने उनके निधन पर एक भावुक मैसेज लिखा- “आज हमने एक महान कलाकार को खो दिया। कैरी ने पहली ‘मॉर्टल कॉम्बैट’ फिल्म में शांग त्सुंग को जीवंत कर दिया था। बाद में उन्होंने MK11 गेम में भी अपनी आवाज दी, जिससे वह हमेशा हमारे साथ जुड़े रहेंगे।”
शुरुआती जीवन और परिवार
कैरी का जन्म 27 सितंबर 1950 को टोक्यो, जापान में हुआ था। उनके पिता अमेरिकी सेना में कार्यरत थे, जिसके कारण परिवार को कई बार स्थान बदलना पड़ा। उनका बचपन अमेरिका के विभिन्न राज्यों में बीता और बाद में वे कैलिफोर्निया में आकर बस गए। हाई स्कूल के दिनों में ही उन्हें अभिनय की तरफ आकर्षण हुआ और यहीं से उनके अभिनय सफर की नींव पड़ी।
हॉलीवुड में करियर की उड़ान
कैरी का फिल्मी करियर 1987 में उस समय उभरकर सामने आया जब मशहूर निर्देशक बर्नार्डो बर्टोलुची ने उन्हें अपनी फिल्म ‘द लास्ट एम्परर’ में महत्वपूर्ण भूमिका दी। यह फिल्म न सिर्फ अवॉर्ड-विनिंग साबित हुई, बल्कि इसी फिल्म ने कैरी को हॉलीवुड में पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने द लास्ट एम्परर (1987), लाइसेंस टू किल (1989), राइजिंग सन (1993), पर्ल हार्बर (2001) और मेमॉयर्स ऑफ अ गीशा (2005) जैसी कई बड़ी और चर्चित फिल्मों में काम किया।