Edited By suman prajapati, Updated: 12 Dec, 2025 04:24 PM

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन अपने हॉट एंड ग्लैमरस लुक से इम्प्रेस करने में कभी नहीं चुकतीं। वही, हाल ही में उन्होंने वास जे. मॉर्गन की हॉलिडे पार्टी में ऐसा ग्लैमरस लुक पेश किया कि सभी की निगाहें उन पर टिक गईं। 45 वर्षीय किम अपनी इस उपस्थिति में...
बॉलीवुड डेस्क. रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन अपने हॉट एंड ग्लैमरस लुक से इम्प्रेस करने में कभी नहीं चुकतीं। वही, हाल ही में उन्होंने वास जे. मॉर्गन की हॉलिडे पार्टी में ऐसा ग्लैमरस लुक पेश किया कि सभी की निगाहें उन पर टिक गईं। 45 वर्षीय किम अपनी इस उपस्थिति में बिल्कुल अलग अंदाज़ में नजर आईं और ऐसा स्टाइल चुना जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
लुक की बात करें तो इस पार्टी के लिए किम ने ऑल-ब्लैक थीम अपनाई। उनका आउटफिट एक बेहद बोल्ड लेस ब्रा-टॉप से शुरू हुआ, जो उनकी फिगर को पूरी तरह उभारता दिखा।
इस ब्रा-टॉप के नीचे की ड्रेस गहरे नेकलाइन के साथ फिगर-हगिंग डिज़ाइन में थी, जो नीचे की ओर खुली हुई थी। इससे उनकी टोन्ड मिडरिफ की एक झलक साफ दिख रही थी।

ड्रेस जमीन तक लंबी थी, जो उनके काले, नुकीले डिज़ाइन वाले फुटवियर को भी लगभग ढक रही थी और पूरे लुक को एक आकर्षक अंदाज़ देती दिखी।

वहीं, बालों पर ब्लैक बैंड लगाकर उन्होंने पीछे की ओर बालों को खुले छोड़ा। गालों पर ब्लशर और न्यूड लिपस्टिक से उन्होंने अपने लुक कंप्लीट किया और बेहद ही खूबसूरत लगी।