Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Mar, 2025 01:47 PM

कॉमेडियन कुणाल कामरा इस समय मुश्किलों में हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहते सुनाई दे रहे हैं। इसे लेकर अब हंगामा मच गया है. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस जगह पर...
मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा इस समय मुश्किलों में हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहते सुनाई दे रहे हैं। इसे लेकर अब हंगामा मच गया है. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस जगह पर जाकर तोड़फोड़ की है जहां पर कुणाल का ये वीडियो शूट हुआ था। वहीं कई लोग कॉमेडियन को देश से निकाले जाने की भी मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई इस हरकत को गलत ठह रहे हैं। इस लिस्ट में बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन का नाम भी शामिल है।
कुणाल कामरा को देश से निकाले जाने की मांग करने को लेकर एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन भड़क गई हैं। जया ने शिवसेना के सरकार चलाने के तरीके पर सवाल उठाए हैं और उन्हें 'धोखा देने वाला' कहा है।जया ने कहा- 'अरे बाबा वो लोग भी तो करते ही है ना। वो लोग नहीं करते हैं क्या दूसरों के बारे में, इंडिविजुअल्स के बारे में, पार्टीज के बारे में, वो भी करते हैं जो फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात कही जो अपनी पार्टी के साथ नहीं रह सके, जिन्होंने धोखा, जिन्होंने, अपनी रियल पार्टी को छोड़ दी।उनसे आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं। देश छोड़ के वो जाए किसको धमकी दे रहे हैं ये लोग। क्या इस तरह से आप सरकार चलाएंगे।मेरा मतलब आप शारीरिक शक्ति का इस्तेमाल करेंगे।'

इसके अलावा शिवसेना कार्यकर्ताओं के तोड़फोड़ करने को लेकर कॉमेडियन अभिजीत गांगुली ने रिएक्ट किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- क्या लोग कम से कम कॉमन सेंस का इस्तेमाल करके इसे कुणाल कामरा का स्टूडियो कहना बंद कर सकते हैं। ये एक प्रदर्शन कला स्थल है। एक ऐसी जगह है जिसका कामरा से कोई लेना-देना नहीं है। हजारों दूसरे आर्टिस्ट वहां परफॉर्म करते हैं।

अभिजीत ने एक और पोस्ट किया और लिखा- 'कल को कामरा अगर सेल्फी कैमरा लेकर संसद के सामने कुछ बोलेगा, तो संसद भी तोड़ देंगे क्या? '

वरुण ग्रोवर ने स्टूडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं का तोड़फोड़ करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, व्यापार करने में आसानी, लोकतंत्र की जननी।'