परिवार से अलग होने की घोषणा के बाद अमाल मलिक ने लिया यू-टर्न, डिलीट की पोस्ट, अब बोले-'मेरे और भाई के बीच कुछ नहीं बदलेगा'

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Mar, 2025 11:42 AM

amaal mallik took a u turn deleted the post of separation from family

सिंगर अमाल मलिक ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर घोषणा की कि वह अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ चुके हैं और उनसे खुद को अलग कर लिया है। इस बात का खुलासा करते हुए सिंगर ने अपने क्लिनिकल डिप्रेशन से ग्रस्त होने की...

मुंबई. सिंगर अमाल मलिक ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर घोषणा की कि वह अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ चुके हैं और उनसे खुद को अलग कर लिया है। इस बात का खुलासा करते हुए सिंगर ने अपने क्लिनिकल डिप्रेशन से ग्रस्त होने की भी बात की थी। साथ ही इसके लिए बहुत हद तक परिवार को दोषी माना था। वहीं, अब इस हैरानीजनक खुलासे के बाद अमाल ने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी है। साथ ही एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जिसमें वह अपने भाई और सिंगर अरमान मलिक के साथ रिश्ते की मजबूती की बात कर रहे हैं।  

 PunjabKesari
 
अमाल मलिक ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में लोगों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद कहते दिख रहे हैं और लिखते हैं कि उनके परिवार को मीडिया परेशान ना करे। सिंगर ने लिखा- ‘यह मेरे लिए मुश्किल समय है। मैं अपने परिवार से हमेशा प्यार करता रहूंगा लेकिन दूर से है। हां, मेरे और भाई अरमान के बीच में कुछ भी नहीं बदलेगा। हम हमेशा एक ही रहेंगे।’ 

   PunjabKesari
डिलीट की पोस्ट में क्या लिखा था
अमाल मलिक ने जो पोस्ट डिलीट की है, उसमें उन्होंने लिखा था, ‘मैं अब ऐसी जगह पहुंच गया हूं, जहां मेरी शांति छीन चुकी है। इस वजह से मैं क्लिनिकली डिप्रेस हो गया हूं। इसके लिए मैं खुद को अपने करीबी लोगों को दोष देता हूं। मैं भारी दिल से घोषणा करता हूं कि मैं अपने करीबी लोगों से रिश्ते खत्म कर रहा हूं। अब मेरे परिवार के साथ मेरा इंटरेक्शन सिर्फ प्रोफेशनली होगा।’ 
उन्होंने ये भी कहा था कि ये गुस्से में लिया निर्णय नहीं है। बल्कि मेरी जिंदगी को ठीक करने के लिए जरुरत है। मैं नहीं चाहता कि मेरा पास्ट मेरे फ्यूचर को खत्म कर दे। मैं ईमानदारी और मजबूती के साथ अपनी जिंदगी को री-बिल्ड करना चाहता हूं।' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!