Edited By suman prajapati, Updated: 07 May, 2025 04:26 PM

साउथ एक्ट्रेस और निर्माता खुशबू सुंदर अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर खबरों में रहते हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी किसी फिल्म या राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया में वापसी है। खुशबू का अप्रैल 2025 में जो X...
मुंबई. साउथ एक्ट्रेस और निर्माता खुशबू सुंदर अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर खबरों में रहते हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी किसी फिल्म या राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया में वापसी है। खुशबू का अप्रैल 2025 में जो X अकाउंट हैक हो गया था, वो अब पूरी तरह से रिकवर हो गया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है।
तीन हफ्तों के बाद खुशबू की वापसी
खुशबू सुंदर ने एक पोस्ट के जरिए X पर अपनी वापसी की जानकारी फैंस को दी और लिखा "नमस्ते मेरे प्यारे दोस्तों। आखिरकार मैं वापस आ गई हूं। तीन हफ्तों बाद। आप सभी की बहुत याद आई। इन तीन हफ्तों में बहुत कुछ हुआ है। आइए दोबारा जुड़ते हैं और आगे बढ़ते हैं। मैं अपनी स्टोरीज शेयर करने और आपसे सुनने के लिए बेसब्र हूं। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी को प्यार।”
अप्रैल में हैक हुआ था अकाउंट
अप्रैल 2025 में खुशबू ने अपने X अकाउंट के हैक होने की जानकारी पैंस को दी थी और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनका अकाउंट अब उनके नियंत्रण में नहीं है और कोई भी उनके नाम से किया गया पोस्ट फर्जी हो सकता है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया था कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी उन्हें दी जाए, क्योंकि मामला गंभीर था और किसी के गलत उपयोग का खतरा था।

काम की बात करें तो खुशबू सुंदर की तमिल फिल्म ‘गैंगर्स’ 24 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुई है, जिसे दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म एक कॉमेडी क्राइम ड्रामा है, जिसे खुशबू ने प्रोड्यूस किया है। इसमें उनके पति सुंदर सी और प्रसिद्ध कॉमेडियन वडिवेलु मुख्य भूमिका में हैं।