'की पाईए फेर?', मेट गाला 2025 में पहली बार दिलजीत दोसांझ मारेंगे एंट्री, शेयर किया इनविटेशन कार्ड

Edited By Mehak, Updated: 05 May, 2025 03:14 PM

diljit dosanjh will enter met gala 2025 for the first time

हर साल होने वाला मेट गाला एक ऐसा इवेंट है, जिसमें दुनियाभर के बड़े-बड़े सेलेब्स शामिल होते हैं। इस बार मेट गाला 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। शाहरुख खान और कियारा आडवाणी की मेट गाला में पहली बार शामिल होने की खबरों के बाद अब...

बाॅलीवुड तड़का : हर साल होने वाला मेट गाला एक ऐसा इवेंट है, जिसमें दुनियाभर के बड़े-बड़े सेलेब्स शामिल होते हैं। इस बार मेट गाला 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। शाहरुख खान और कियारा आडवाणी की मेट गाला में पहली बार शामिल होने की खबरों के बाद अब पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी फैंस को खुशखबरी दी है। दिलजीत ने खुद बताया है कि वह इस साल मेट गाला में पहली बार शामिल होने जा रहे हैं।

दिलजीत ने शेयर किया मेट गाला का इनविटेशन कार्ड

दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह मेट गाला 2025 का इनविटेशन कार्ड दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिलजीत कहते हैं, 'इस कार्ड का मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था। ये कोई आम कार्ड नहीं है, ये है मेट गाला 2025 का इनविटेशन।' वीडियो में उन्होंने कार्ड को पढ़कर बताया कि मेट गाला की इस साल की थीम क्या होगी और ड्रेस कोड कैसा रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा- 'Met Gala... की पाईए फेर?' (मतलब- 'मेट गाला में अब मैं पहनूं क्या?') उनकी इस पोस्ट को देखकर लग रहा है कि दिलजीत अपने आउटफिट को लेकर थोड़े कंफ्यूजन में हैं, लेकिन एक्साइटमेंट भी साफ नजर आ रही है।

मेट गाला 2025 की खास थीम और ड्रेस कोड

मेट गाला हर साल एक नई थीम रखता है, जिस पर सेलेब्स अपने आउटफिट डिजाइन करवाते हैं। इस बार मेट गाला 2025 की थीम है- 'Superfine: Tailoring Black Style' और इसका ड्रेस कोड होगा- 'Tailored For You'। इसका मतलब है कि मेहमानों को क्लासिक मेंसवियर को अपने स्टाइल में पहनना होगा।

भारत में कब और कैसे देखा जा सकेगा मेट गाला?

मेट गाला 2025 न्यूयॉर्क समय अनुसार 6 मई की शाम 4:30 बजे शुरू होगा। भारतीय समय के अनुसार यह इवेंट 6 मई की सुबह करीब 2 बजे से 3 बजे के बीच देखा जा सकेगा।

फैंस में जबरदस्त उत्साह

दिलजीत दोसांझ के मेट गाला में शामिल होने की खबर ने उनके फैंस को बेहद खुश कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनके लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!