Edited By Mehak, Updated: 06 Apr, 2025 03:08 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस की मां किम फर्नांडीस के निधन के बाद परिवार में शोक का माहौल है। किम फर्नांडीस के अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की जा रही हैं और इस दौरान कुछ वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में जैकलिन और उनके पिता एलरॉय फर्नांडीस को...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस की मां किम फर्नांडीस के निधन के बाद परिवार में शोक का माहौल है। किम फर्नांडीस के अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की जा रही हैं और इस दौरान कुछ वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में जैकलिन और उनके पिता एलरॉय फर्नांडीस को श्मशान घाट जाते हुए देखा गया था, जहां एक्टर सोनू सूद भी परिवार को सहारा देने पहुंचे थे।
एलरॉय फर्नांडीस का भावुक वीडियो
अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें जैकलिन फर्नांडीस के पिता एलरॉय फर्नांडीस अपनी पत्नी को अंतिम विदाई देकर लौटते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह बेहद इमोशनल दिखाई दे रहे हैं। उनकी आंखों से आंसू छलकते हुए देखे जा सकते हैं, और वह खुद को संभाल नहीं पा रहे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग उन्हें सहारा देकर सीढ़ियों तक लेकर जा रहे हैं और फिर कार तक पहुंचाते हैं।
दुख को छुपाने की कोशिश करते एलरॉय
एलरॉय फर्नांडीस अपनी भावनाओं को छुपाने के लिए अपनी आंखों पर चश्मा लगाए हुए थे, लेकिन उनके चेहरे पर पत्नी के निधन का गम साफ झलक रहा था। वह अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करते हुए नजर आए। हालांकि, जैकलिन फर्नांडीस को अभी तक बाहर आते हुए नहीं देखा गया है।
फैंस दे रहे हैं श्रद्धांजलि
जैकलिन फर्नांडीस अपनी मां के बेहद करीब थीं, और उनके निधन के बाद फैंस भी बहुत दुखी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने किम फर्नांडीस को श्रद्धांजलि दी है और एक्ट्रेस और उनके परिवार को इस मुश्किल वक्त में सांत्वना दी है। जैकलिन के लिए यह वक्त कठिन है, और हर कोई उनके साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है।