Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jul, 2025 05:51 PM
मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में फिर एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। भारत के सबसे प्रभावशाली रंगमंच निर्देशकों और नाटककारों में शुमार रतन थियम का आज निधन हो गया है। वह 77 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह...
मुंबई. मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में फिर एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। भारत के सबसे प्रभावशाली रंगमंच निर्देशकों और नाटककारों में शुमार रतन थियम का आज निधन हो गया है। वह 77 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक शाॅकिंग वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तनुश्री दत्ता फूट-फूट कर रो रही हैं। तनुश्री बता रही हैं कि उन्हें उनके ही घर में हैरस किया जा रहा है और आखिरकार परेशान होकर उन्हें आज पुलिस बुलानी पड़ गई। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
'मेरी मदद करो...कहीं देर ना हो जाए' रोते-रोते तनुश्री दत्ता ने लगाई मदद की गुहार
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक शाॅकिंग वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तनुश्री दत्ता फूट-फूट कर रो रही हैं। तनुश्री बता रही हैं कि उन्हें उनके ही घर में हैरस किया जा रहा है और आखिरकार परेशान होकर उन्हें आज पुलिस बुलानी पड़ गई।
पहले पहनी शाॅर्ट ड्रेस फिर धरा मां काली का रूप...विवादों में यूट्यूबर अरमान मलिक की बीवी Payal Malik
यूट्यूबर अरमान मलिक और उनका परिवार अक्सर ही चर्चाओं में रहता हैं। अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका अपने व्लॉग के चलते इंटरनेट पर छाए रहते हैं। विवादों में रहने वाले अरमान की पहली बीवी पायल को तो हाल ही में माफी भी मांगी है क्योंकि उन्होंने मां काली का वेश बनाया था और इससे शिवसेना हिंद भड़क गई थी।
मुझे बंदूक खरीदनी होगी..भारत में बेटी पैदा होने पर डर गईं थी ऋचा चड्ढा
बी-टाउन की कई हसीनाएं इस और बीते 2 सालों में मां बनीं हैं। आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अथिया शेट्टी से लेकर कियारा आडवाणी और ऋचा चड्ढा समेत कई हसीनाओं के घर नन्हीं राजकुमारियां आईं हैं। इनमें एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें भारत में बेटी को जन्म देने को लेकर डर सता रहा था। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है। ये एक्ट्रेस का ऋचा चड्ढा।
Ozzy Osbourne Death: 76 की उम्र में ओजी ऑस्बॉर्न का निधन,पार्किंसन रोग से पीड़ित थे दिग्गज सिंगर
दिग्गज गायक ओजी ऑस्बॉर्न अब हमारे बीच नहीं रहे। 76 की उम्र में ओजी ऑस्बॉर्न ने अंतिम सांस ली। प्रिंस ऑफ डार्कनेस' ओजी के साल 2019 में पार्किंसन रोग से पीड़ित होने का पता चला था। हालांकि, सिंगर के परिवार ने उनके निधन की वजह का खुलासा नहीं किया है।
'ये बकवास बंद करो...' कांवड़ यात्रा में हुए अश्लील डांस को देख भड़की अनुराधा पौडवाल
सावन का महीना है और कांवड़ियों का काफिला सड़कों पर नजर आ रहा है। कोई कांवड़ियों का काफिला शालीनता के साथ भोलेबाबा को जल चढ़ाने के लिए निकला है तो किसी ने डीजे परा गाना-बजाना करते हुए इस यात्रा को सफल बनाने की कोशिश की है। हालांकि इस दौरान एक वीडियो सामने आया है जिस पर दिग्गज सिंगर अनुराधा पौडवाल ने रिएक्ट किया। वीडियो में कांवड़ यात्रा के दौरान एक लड़की अश्लील डांस कर रही है। उसी पर सबका गुस्सा फूटा है।
भाई अहान की मूवी 'सैयारा' की सफलता के बीच अनन्या पांडे ने किए काले हनुमान जी मंदिर में दर्शन
एक तरफ जहां एक्टर अहान पांडे का परिवार उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सैयारा' का जश्न मना रहा है तो दूसरी तरह एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में जयपुर के प्रसिद्ध काले हनुमान जी मंदिर में दर्शन करने पहुंची, जहां उन्होंने भाई अहान पांडे के 'सैयारा' से शानदार डेब्यू के लिए भगवान का आभार जताया। मंदिर से एक्ट्रेस की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
टीवी होस्ट रह चुकीं विधु इशिका ने बढ़ाया देश का मान, सिर सजा Mrs Earth International 2025 का ताज
इंटरनेशनल 2025 ब्यूटी पेजेंट को उसका विनर मिल गया है। टीवी होस्ट रह चुकीं विधु इशिका ने इस पेजेंट को जीतकर भारतीयों का मान बढ़ाया है। इस जीत से इशिका बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि यह सिर्फ उनकी ही नहीं, बल्कि हर उस लड़की की जीत है, जिसे कहा गया है कि वह ऐसा नहीं कर सकती है।
एक्ट्रेस व पूर्व सांसद किरण खेर को 13 लाख का नोटिस, सरकारी आवास का किराया नहीं चुकाने पर मिला झटका
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद किरण खेर हाल ही में बड़ा झटका लगा है। किरण को सरकारी मकान के बकाया किराए को लेकर नगर प्रशासन की ओर से एक नोटिस भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, किरण खेर पर करीब ₹13 लाख का बकाया बनता है, जिसमें 12% वार्षिक ब्याज भी शामिल है।
अनुपम खेर ने की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, CM ने मध्य प्रदेश में ट्रैक्स फ्री की तन्वी द ग्रेट
एक्टर और फिल्म निर्देशक अनुपम खेर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्टर भोपाल में आयोजित अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर राजधानी पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर सीएम ने अंगवस्त्र भेंट कर एक्टर का गर्मजोशी से स्वागत किया। अनुपम खेर ने इस खास पल की तस्वीर अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
मनोरंजन जगत से फिर आई बुरी खबर, महान रंगकर्मी रतन थियम का 77 की उम्र में निधन
मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में फिर एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। भारत के सबसे प्रभावशाली रंगमंच निर्देशकों और नाटककारों में शुमार रतन थियम का आज निधन हो गया है। वह 77 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं।