Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 12:46 PM

सावन का महीना है और कांवड़ियों का काफिला सड़कों पर नजर आ रहा है। कोई कांवड़ियों का काफिला शालीनता के साथ भोलेबाबा को जल चढ़ाने के लिए निकला है तो किसी ने डीजे परा गाना-बजाना करते हुए इस यात्रा को सफल बनाने की कोशिश की है। हालांकि इस दौरान एक वीडियो...
मुंबई: सावन का महीना है और कांवड़ियों का काफिला सड़कों पर नजर आ रहा है। कोई कांवड़ियों का काफिला शालीनता के साथ भोलेबाबा को जल चढ़ाने के लिए निकला है तो किसी ने डीजे परा गाना-बजाना करते हुए इस यात्रा को सफल बनाने की कोशिश की है। हालांकि इस दौरान एक वीडियो सामने आया है जिस पर दिग्गज सिंगर अनुराधा पौडवाल ने रिएक्ट किया। वीडियो में कांवड़ यात्रा के दौरान एक लड़की अश्लील डांस कर रही है। उसी पर सबका गुस्सा फूटा है।
दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हुआ था जो कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के बस्ती के डांसर्स ग्रुप का बताया जा रहा है। वह सभी अयोध्या से जल लेकर लौट रहे थे। इस दौरान गुस्सा इस बात पर आया कि चलती ट्रक पर एक लड़की डांस कर रही थी। तेज म्यूजिक पर बाकी कांवड़िए भी ठुमक रहे थे और ये बिलकुल अश्लील लग रहा था। वीडियो के कैप्शन पर लिखा था- 'कांवड़ यात्रा आस्था है। फैशन शो या पब्लिक तमाशा नहीं।' अब अनुराधा पौडवाल, जो भक्ति गीतों के लिए फेमस हैं, उन्होंने इस वीडियो की निंदा की।इसी वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा- 'ये बकवास बंद करो प्लीज।'