Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 10:44 AM

बी-टाउन की कई हसीनाएं इस और बीते 2 सालों में मां बनीं हैं। आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अथिया शेट्टी से लेकर कियारा आडवाणी और ऋचा चड्ढा समेत कई हसीनाओं के घर नन्हीं राजकुमारियां आईं हैं। इनमें एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें भारत में बेटी को जन्म देने को...
मुंबई: बी-टाउन की कई हसीनाएं इस और बीते 2 सालों में मां बनीं हैं। आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अथिया शेट्टी से लेकर कियारा आडवाणी और ऋचा चड्ढा समेत कई हसीनाओं के घर नन्हीं राजकुमारियां आईं हैं। इनमें एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें भारत में बेटी को जन्म देने को लेकर डर सता रहा था। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है। ये एक्ट्रेस का ऋचा चड्ढा।
ये एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हैं जो पिछले साल एक बेटी की मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने लिली सिंह को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वो बच्चा पैदा करने को लेकर कंफ्यूज थी। इसके साथ ही ऋचा भारत के हालात को देखकर बेटी को जन्म देने से डर रही थीं।

ऋचा चड्ढा ने प्रेग्नेंसी को लेकर कहा-'मैं थोड़ी डरी हुई थी, क्लाइमेट चेंज है, नरसंहार है, दुनिया में बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा है. क्या बच्चा पैदा करना एक अच्छा आइडिया है? जब आप पूरी तरह से इंडिपेंडेंट होते हैं, तो ये बात तुरंत बदल जाती है क्योंकि आपको एक इंसान के लिए जिम्मेदार होना पड़ता है। कम से कम पहले छह महीनों तक बच्चे के लिए सिर्फ खाना खिलाना ही एक बड़ी जिम्मेदारी है।'

जब उन्हें पता चला कि वो एक बेटी की मां बन गई हैं तो वो डर गई थी। उन्होंने कहा- 'मेरा शुरुआती रिस्पॉन्स डर था। मैं सोच रही थी कि ओह गॉड, क्या मेरी जिंदगी खत्म हो गई? मैंने सोचा हम भारत में रहते हैं, मुझे बंदूक खरीदनी ही होगी लेकिन बाद में मैंने सोचा कि नहीं, हम देखेंगे। हम उसे अपनी तरह मजबूत बनाएंगे।'

बता दें कि ऋचा चड्ढा ने एक्टर अली फजल से 2022 में शादी की थी। शादी के दो साल बाद 2024 में कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया। ऋचा ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने जुनैरा इदा फजल रखा है।