Ozzy Osbourne Death: 76 की उम्र में ओजी ऑस्बॉर्न का निधन,पार्किंसन रोग से पीड़ित थे दिग्गज सिंगर

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 10:56 AM

legendary singer ozzy osbourn passes away at 76

दिग्गज गायक ओजी ऑस्बॉर्न अब हमारे बीच नहीं रहे। 76 की उम्र में ओजी ऑस्बॉर्न  ने अंतिम सांस ली। प्रिंस ऑफ डार्कनेस' ओजी के साल 2019 में पार्किंसन रोग से पीड़ित होने का पता चला था। हालांकि, सिंगर के परिवार ने उनके निधन की वजह का खुलासा नहीं किया है।


लंदन: दिग्गज गायक ओजी ऑस्बॉर्न अब हमारे बीच नहीं रहे। 76 की उम्र में ओजी ऑस्बॉर्न  ने अंतिम सांस ली। प्रिंस ऑफ डार्कनेस' ओजी के साल 2019 में पार्किंसन रोग से पीड़ित होने का पता चला था। हालांकि, सिंगर के परिवार ने उनके निधन की वजह का खुलासा नहीं किया है। 

PunjabKesari

वैरायटी के अनुसार, पार्किंसंस रोग से वर्षों तक संघर्ष करने के बाद गायक ने मंगलवार 22 जुलाई को अंतिम सांस ली। ओजी के निधन की खबर की पुष्टि उनके परिवार ने एक बयान के जरिए की। बयान में कहा गया- 'यह शब्दों से परे एक दुःखद समाचार है कि हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय ओजी ऑस्बॉर्न का आज सुबह निधन हो गया। वह अपने परिवार के साथ थे। प्यार से घिरे हुए थे। हम सभी से इस समय हमारे परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं।'

PunjabKesari

ओजी ने दो सप्ताह पहले ही रॉक बैंड ब्लैक सब्बाथ के आखिरी कॉन्सर्ट किया था जिसका नाम था 'बैक टू द बिगिनिंग'। यह कॉन्सर्ट उनके और बैंड के गृहनगर बर्मिंघम, इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। इसमें कई और दिग्गज कलाकारों ने भी परफॉर्म किया था। 

PunjabKesari

बता दें कि दो साल तक बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं के बाद जनवरी 2020 में ओजी ऑस्बॉर्न ने एलान किया कि उन्हें पार्किंसंस रोग हो गया है। फरवरी 2023 में, उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वे 2018 में हुई एक दुर्घटना में लगी रीढ़ की हड्डी की चोटों का हवाला देते हुए टूर से संन्यास ले रहे हैं। ओजी का जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है।


ब्रिटिश हेवी मेटल बैंड ब्लैक सब्बाथ के प्रमुख गायक जॉन माइकल 'ओजी ऑस्बॉर्न लोकप्रिय सिंगर और गीतकार थे। 1970 के दशक में हेवी मेटल बैंड ब्लैक सब्बाथ के प्रमुख सिंगर के रूप में उन्हें लोकप्रियता मिली और इस दौरान उन्होंने 'प्रिंस ऑफ डार्कनेस' उपनाम मिला।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!