Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 10:23 AM

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनका परिवार अक्सर ही चर्चाओं में रहता हैं। अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका अपने व्लॉग के चलते इंटरनेट पर छाए रहते हैं। विवादों में रहने वाले अरमान की पहली बीवी पायल को तो हाल ही में माफी भी मांगी है क्योंकि...
मुंबई: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनका परिवार अक्सर ही चर्चाओं में रहता हैं। अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका अपने व्लॉग के चलते इंटरनेट पर छाए रहते हैं। विवादों में रहने वाले अरमान की पहली बीवी पायल को तो हाल ही में माफी भी मांगी है क्योंकि उन्होंने मां काली का वेश बनाया था और इससे शिवसेना हिंद भड़क गई थी।
पायल मलिक ने पटिलाया में बने काली माता के मंदिर में पहुंचकर माफी मांगी क्योंकि शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने कहा था कि यूट्यूबर की पत्नी के उस हरकत से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। नजीतन 20 जुलाई को पायल पटियाला पहुंचीं और वहां के काली मांता मंदिर में माफी मांगी और कहा कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था। अब वह आगे कभी ऐसी गलती नहीं करेंगी। इतना ही नहीं उनके पति अरमान भी शिव सागर महाकाली पहुंचे जो कि खरड़ में स्थित है।

पायल मलिक ने कहा उनकी बेटी तूबा मां काली की भक्त है। वह हर वक्त माता का नाम जपती रहती है इसीलिए उन्होंने उसके लिए ही इस लुक को क्रिएट किया था। उन्होंने कहा कि शायद उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई। उनसे गलती हुई है और वह इसके लिए माफी मांगती हैं। साथ ही बाकियों से कहा कि वो ऐसी गलती न करें, जो उन्होंने की है। उन्होंने संगठनों से भी माफी मांगी है।
बता दें कि वीडियो में पायल ने मां काली का रूप धारण किया था हालांकि मां का गेटअप करने से पहले वह सोफे पर शाॅर्ट ड्रेस पहने बैठी थी और हाथ में मुकुट थामा था। इसके बाद वह मां के रूप में नजर आईं। वह सिर पर मुकुट, हाथ में त्रिशूल लिए दिखाई दी थीं।इतना ही नहीं, गले में नींबू की माला पहनी थी।