डेढ़ महीने बाद इशिता वत्सल ने की लाडली के नाम की घोषणा, वीडियो में दिखाई नामकरण संस्कार की प्यारी झलक

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Jul, 2025 01:53 PM

after one and a half month ishita vatsal announced name of her daughter

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की प्यारी जोड़ी वत्सल सेठ और इशिता दत्ता हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। कपल ने 10 जून 2025 को अपने दूसरे बच्चे के रूप में एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया, जो अब करीब डेढ़ महीने की हो चुकी है। वहीं, अब इस जोड़ी ने...

मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की प्यारी जोड़ी वत्सल सेठ और इशिता दत्ता हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। कपल ने 10 जून 2025 को अपने दूसरे बच्चे के रूप में एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया, जो अब करीब डेढ़ महीने की हो चुकी है। वहीं, अब इस जोड़ी ने अपनी बेटी का नामकरण संस्कार किया है और इस विशेष अवसर की एक खूबसूरत झलक फैंस के साथ शेयर की है। 

PunjabKesari
इशिता और वत्सल ने बेटी के नामकरण की एक प्यारी सी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें दोनों अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ पारंपरिक समारोह में भाग लेते नजर आ रहे हैं। वहां मौजूद उनके करीबी पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे नज़र आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खूबसूरत चादर से बना पालना तैयार किया गया है, जिसमें वत्सल अपनी नन्हीं परी को सुलाते हैं। पालने को चारों ओर से परिवार के सदस्य थामे हुए हैं, और इशिता झूला झुला रही हैं। इस प्यारे दृश्य के बीच बैकग्राउंड में बेटी का नाम गुब्बारों में उभरा दिखाई देता है। इस नाम की घोषणा कपल ने बेहद क्रिएटिव और इमोशनल अंदाज़ में की। इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने अपनी बेटी का नाम "वेदा" रखा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया: "Holy Jolly people... please meet our precious little girl – वेदा।"

 

 

फैंस ने दी ढेरों शुभकामनाएं
जैसे ही यह वीडियो और नाम सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार उमड़ पड़ा। कई लोगों ने कमेंट किया कि उन्हें पहले से ही यह अंदाज़ा था कि बेटी का नाम "वेदा" ही होगा, क्योंकि यह नाम वायु के साथ एक सुंदर बैलेंस बनाता है – वायु (हवा) और वेदा (ज्ञान)।


"वेदा" नाम का अर्थ और महत्व
"वेदा" संस्कृत भाषा का एक शुद्ध और आध्यात्मिक शब्द है, जो ‘ज्ञान’, ‘बुद्धि’ और ‘पवित्र ग्रंथों’ का प्रतीक है। यह शब्द मूलतः "वेद" से आया है, जो हिंदू धर्म के प्राचीनतम धार्मिक ग्रंथ हैं।
बता दें, इससे पहले इशिता दत्ता और वत्सल सेठ एक प्यारे से बेटे के माता पिता है, जिसका नाम वायु है। अब बेटी के आने से कपल का परिवार पूरा हो गया है और उनकी खुशियों में और भी चार-चांद लग गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!