सुपरस्टार विष्णु मांचू ने किया त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का दौरा,  बागेश्वर बाबा से भी की मुलाकात

Edited By suman prajapati, Updated: 08 Apr, 2025 03:06 PM

vishnu manchu visited trimbakeshwar jyotirlinga temple also met bageshwar baba

एक्टर विष्णु मांचू इन दिनों अपनी अपकमिंग पौराणिक फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ऐसे में एक्टर जगह-जगह जाकर फिल्म की सक्सेस के लिए आशीर्वाद ले रहे हैं। इसी बीच हाल ही में विष्णु...

मुंबई. एक्टर विष्णु मांचू इन दिनों अपनी अपकमिंग पौराणिक फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ऐसे में एक्टर जगह-जगह जाकर फिल्म की सक्सेस के लिए आशीर्वाद ले रहे हैं। इसी बीच हाल ही में विष्णु मांचू ने आध्यात्मिक गुरू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर बाबा) से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का भी दौरा किया।

PunjabKesari

मुलाकात के दौरान बागेश्वर बाबा ने विष्णु मांचू, निर्देशक मुकेश कुमार सिंह और फिल्म के खलनायक अर्पित रांका सहित कन्नप्पा की टीम को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने भक्त कन्नप्पा की महानता के बारे में विस्तार से बात की और फिल्म की झलकियां देखीं और इसके विज़न की सराहना की। उन्होंने सिनेमा के माध्यम से भारतीय संस्कृति और प्राचीन कहानियों को सामने लाने के प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी फ़िल्में अवश्य बननी चाहिए और जन-जन तक पहुंचनी चाहिए।

बागेश्वर बाबा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि जब भारतीय पौराणिक कथाओं में इतनी गहराई और सुंदरता है, तो पश्चिमी कथाओं की नकल करने की कोई ज़रूरत नहीं है। उन्होंने फ़िल्म की सफलता के लिए अपने हार्दिक आशीर्वाद और शुभकामनायें भी दीं।

PunjabKesari

बता दें, विष्णु मांचू अपनी ज्योतिर्लिंग यात्रा जारी रखेंगे, जो भगवान शिव के बारह पवित्रतम मंदिरों की पवित्र तीर्थयात्रा है। उन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का भी दौरा किया, जिसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है।


बता दें, फिल्म कन्नप्पा एक ऐतिहासिक महाकाव्य है जो भगवान शिव के महान भक्त की कहानी बयां करती है। इस फिल्म में विष्णु मांचू के साथ प्रीति मुखुंधन,मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल की अहम भूमिका है। यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!