Manchu Family Dispute: पिता मोहन बाबू के घर के बाहर धरने पर बैठे मांचू मनोज, सुपरस्टार भाई विष्णु पर लगाया कार चुराने का आरोप

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 03:46 PM

manchu manoj dharna outside father house accuses brother for stealing car

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक चर्चित परिवार का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हम बात कर रहे हैं मांचू परिवार की। जी हां, एक्टर मोहन बाबू के परिवार में आपसी कलह चल रही हैं जो अब सड़क पर पहुंच गई हैं। मोहन बाबू के बेटे और एक्टर मांचू मनोज अपने...

Manchu Family Dispute: पिता मोहन बाबू के घर के बाहर धरने पर बैठे मांचू मनोज, सुपरस्टार  भाई विष्णु पर लगाया कार चुराने का आरोप

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक चर्चित परिवार का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हम बात कर रहे हैं मांचू परिवार की। जी हां, एक्टर  मोहन बाबू के परिवार में आपसी कलह चल रही हैं जो अब सड़क पर पहुंच गई हैं। मोहन बाबू के बेटे और एक्टर मांचू मनोज अपने पिता के घर के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं। हैदराबाद से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari

 

खबर है कि मंगलवार को मनोज ने अपने पिता मोहन बाबू के जलपल्ली स्थित घर में घुसने की कोशिश की थी लेकिन उनको घर के अंदर आने की इजाजत नहीं मिली। उसके बाद मनोज ने गेट के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया। उनकी घर के बाहर बैठे हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बुधवार सुबह मोहन बाबू के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और मनोज को मौके से हटाने के प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली। 

PunjabKesari

 

भाई विष्णु मांचू पर लगाए तोड़फोड़ और कार चोरी के इल्जाम 

 

मंगलवार को मनोज ने पुलिस से संपर्क कर अपने भाई विष्णु मांचू पर उनके घर में तोड़फोड़ करने और उनकी कार चोरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि वे 1 अप्रैल को अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए जयपुर में थे और उसी समय विष्णु ने 150 लोगों के साथ जलपल्ली में उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की। उन्होंने विष्णु पर उनकी कारों को टो करवाकर सड़क पर छोड़ने का भी आरोप लगाया।

PunjabKesari

भाई विष्णु मांचू पर आरोप लगाते हुए मनोज ने कहा-'उन्होंने एक कार चुराई और उसे विष्णु के घर पर पार्क कर दिया। उन्होंने मेरे सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया। जब मैंने नरसिंगी पुलिस को अपनी गुम हुई कार के बारे में बताया तो वो विष्णु के घर पर मिली।'

PunjabKesari


 गौरतलब है कि मनोज मांचू का मोहन बाबू और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ संपत्ति विवाद कई महीनों से चल रहा है। 2023 में विष्णु मांचू और मनोज के बीच कथित तौर पर कहासुनी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दिसंबर 2024 में मोहन बाबू ने मनोज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि उन्हें अपने बेटे से खतरा महसूस हो रहा है और उन्हें अपनी जान का खतरा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!