Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 03:46 PM

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक चर्चित परिवार का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हम बात कर रहे हैं मांचू परिवार की। जी हां, एक्टर मोहन बाबू के परिवार में आपसी कलह चल रही हैं जो अब सड़क पर पहुंच गई हैं। मोहन बाबू के बेटे और एक्टर मांचू मनोज अपने...
Manchu Family Dispute: पिता मोहन बाबू के घर के बाहर धरने पर बैठे मांचू मनोज, सुपरस्टार भाई विष्णु पर लगाया कार चुराने का आरोप
मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक चर्चित परिवार का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हम बात कर रहे हैं मांचू परिवार की। जी हां, एक्टर मोहन बाबू के परिवार में आपसी कलह चल रही हैं जो अब सड़क पर पहुंच गई हैं। मोहन बाबू के बेटे और एक्टर मांचू मनोज अपने पिता के घर के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं। हैदराबाद से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
खबर है कि मंगलवार को मनोज ने अपने पिता मोहन बाबू के जलपल्ली स्थित घर में घुसने की कोशिश की थी लेकिन उनको घर के अंदर आने की इजाजत नहीं मिली। उसके बाद मनोज ने गेट के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया। उनकी घर के बाहर बैठे हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बुधवार सुबह मोहन बाबू के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और मनोज को मौके से हटाने के प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली।

भाई विष्णु मांचू पर लगाए तोड़फोड़ और कार चोरी के इल्जाम
मंगलवार को मनोज ने पुलिस से संपर्क कर अपने भाई विष्णु मांचू पर उनके घर में तोड़फोड़ करने और उनकी कार चोरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि वे 1 अप्रैल को अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए जयपुर में थे और उसी समय विष्णु ने 150 लोगों के साथ जलपल्ली में उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की। उन्होंने विष्णु पर उनकी कारों को टो करवाकर सड़क पर छोड़ने का भी आरोप लगाया।

भाई विष्णु मांचू पर आरोप लगाते हुए मनोज ने कहा-'उन्होंने एक कार चुराई और उसे विष्णु के घर पर पार्क कर दिया। उन्होंने मेरे सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया। जब मैंने नरसिंगी पुलिस को अपनी गुम हुई कार के बारे में बताया तो वो विष्णु के घर पर मिली।'

गौरतलब है कि मनोज मांचू का मोहन बाबू और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ संपत्ति विवाद कई महीनों से चल रहा है। 2023 में विष्णु मांचू और मनोज के बीच कथित तौर पर कहासुनी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दिसंबर 2024 में मोहन बाबू ने मनोज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि उन्हें अपने बेटे से खतरा महसूस हो रहा है और उन्हें अपनी जान का खतरा है।