Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jul, 2025 03:38 PM

साउथ सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने 25 जुलाई 2025 को राज्यसभा सांसद के रूप में अपनी संसदीय पारी की शुरुआत कर दी है। संसद भवन में उन्होंने तमिल भाषा में शपथ ली, जिसके बाद अन्य सांसदों ने तालियां बजाकर उनका...
मुंबई. साउथ सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने 25 जुलाई 2025 को राज्यसभा सांसद के रूप में अपनी संसदीय पारी की शुरुआत कर दी है। संसद भवन में उन्होंने तमिल भाषा में शपथ ली, जिसके बाद अन्य सांसदों ने तालियां बजाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
तमिल भाषा में शपथ लेते दिखे कमल हासन
शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान कमल हासन ने राज्यसभा में सदस्यता की शपथ ग्रहण की। उन्होंने पूरी शपथ मातृभाषा तमिल में पढ़ी। उनकी शपथ पूरी होते ही संसद में मौजूद सभी सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका अभिनंदन किया। यह दृश्य बहुत भावुक और सम्मानजनक रहा।
कमल हासन का संसद में यह पदार्पण उनके राजनीतिक करियर के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ है। फिल्मों में दशकों तक राज करने के बाद अब वह देश की संसद में जनता की आवाज बनने जा रहे हैं।
पहली बार संसद का हिस्सा बने कमल हासन
कमल हासन को 12 जून 2025 को पांच अन्य उम्मीदवारों के साथ राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया था। यह पहली बार है जब वह संसद के उच्च सदन का हिस्सा बने हैं।
शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपनी भावना शेयर करते हुए कहा- “यह मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान का क्षण है। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभा पाऊंगा।”
पिछले महीने कन्नड़ भाषा विवाद में फंसे थे कमल
बता दें, कुछ समय पहले में कमल हासन एक विवाद का हिस्सा बने। अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रचार के दौरान उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि “कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से हुई है।” इस बयान ने कन्नड़ समर्थक संगठनों और स्थानीय समूहों के बीच गहरी नाराजगी पैदा कर दी थी।