Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jul, 2025 01:09 PM

एक्टर और फिल्म निर्देशक अनुपम खेर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्टर भोपाल में आयोजित अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर राजधानी पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ....
मुंबई. एक्टर और फिल्म निर्देशक अनुपम खेर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्टर भोपाल में आयोजित अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर राजधानी पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर सीएम ने अंगवस्त्र भेंट कर एक्टर का गर्मजोशी से स्वागत किया। अनुपम खेर ने इस खास पल की तस्वीर अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
दरअसल, भोपाल में सिनेपॉलिस में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर फिल्म एक्टर अनुपम खेर खुद मौजूद रहे। स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी भाग लिया और फिल्म की सराहना की। उन्होंने कहा, “फिल्म जैसे सशक्त माध्यमों से समाज में संवेदनशीलता और सकारात्मक बदलाव की लहर उत्पन्न की जा सकती है। ‘तन्वी द ग्रेट’ जैसी फिल्में समाज को जागरूक और प्रेरित करने का कार्य करती हैं।
इतना ही नहीं, मोहन यादव ने फिल्म तन्वी द ग्रेट को मध्य प्रदेश में कर मुक्त होने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर अनुपम खेर ने अपनी चर्चित पुस्तक ‘Different But Not Less’ मुख्यमंत्री को भेंट की।
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट'
बात करें, ‘तन्वी द ग्रेट’ की तो यह एक प्रेरणादायक हिंदी फिल्म है, जो एक विशेष आवश्यकता वाली बालिका की संघर्ष, आत्मविश्वास और विजय की कहानी पेश करती है। फिल्म को अनुपम खेर द्वारा निर्देशित किया गया है और यह विशेषकर बाल दर्शकों व परिवारों के लिए एक शिक्षाप्रद अनुभव है।