‘कन्नप्पा’ की टीम ने सीएम योगी से की मुलाकात, विष्णु मांचू बोले- उनसे मिलना हमारे लिए बेहद सम्मान की बात

Edited By suman prajapati, Updated: 09 Apr, 2025 03:54 PM

kannappa team met cm yogi vishnu manchu said it is a great honour

एक्टर विष्णु मांचू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। वह अपनी टीम के साथ जगह-जगह जाकर इसका प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक्टर ने अपनी टीम संग  योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और उन्हें ने...

मुंबई. एक्टर विष्णु मांचू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। वह अपनी टीम के साथ जगह-जगह जाकर इसका प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक्टर ने अपनी टीम संग  योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और उन्हें ने शिष्टाचार भेंट की।

 

योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान ‘कन्नप्पा’ के निर्माता डॉ एम मोहन बाबू, एक्टर विष्णु मांचू, प्रभु देवा और कार्यकारी निर्माता विनय महेश्वरी मौजूद रहे। टीम ने इस दौरान मुख्यमंत्री को फिल्म निर्माण की एक झलक भी दिखाई गई। इस  पर योगी ने टीम के प्रयासों की सराहना की और भारतीय पौराणिक कथाओं, संस्कृति और भक्ति में निहित कहानियों को बताने के महत्व पर जोर दिया।


'कन्नप्पा' टीम ने योगी को फिल्म तैयार होने पर देखने और तिरुपति आने का निमंत्रण दिया। इस मुलाकात के बारे में विष्णु मांचू ने कहा “ सीएम योगी आदित्यनाथ जी से मिलना हम सभी के लिए बेहद सम्मान की बात थी। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने अपने जीवन का एक दशक कन्नप्पा में लगाया है, उन्हें हमारी फिल्म की आत्मा के साथ जुड़ते देखना अविश्वसनीय रूप से भावुक करने वाला था। उन्होंने समझा कि कन्नप्पा केवल एक कहानी नहीं है बल्कि एक सांस्कृतिक पुनरुत्थान है। उन्होंने इस तरह की और फ़िल्में बनाने और देखने का आह्वान किया, जो आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शक्ति की पुष्टि करता है। उनके शब्द हमें याद दिलाते हैं कि हमारी पौराणिक कथाओं, हमारे इतिहास, हमारे नायकों को बड़े पर्दे पर अपनी आवाज़ ढूँढ़नी चाहिए और पीढ़ियों तक पहुँचाना चाहिए। ”


बता दें, 27 जून को रिलीज़ होने वाली कन्नप्पा एक ऐतिहासिक महाकाव्य है जो भगवान शिव के महान भक्त की कहानी बयां करती है। विष्णु मांचू कन्नप्पा की भूमिका में हैं, उनके साथ प्रीति मुखुंधन,मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल ने भी दमदार अभिनय किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!