उनकी मुलाकातों और बातों को हमेशा याद रखूंगा... दिवंगत मनोज कुमार की पत्नी को PM Modi ने लिखा पत्र

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Apr, 2025 03:52 PM

pm narendra modi writes letter late manoj kumar wife remember actors legacy

दिग्गज फिल्म निर्माता और एक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार (4 अप्रैल) को निधन हो गया था। शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था। मनोज कुमार के जाने से हिन्दी सिनेमा को क्षति पहुंची है। अपनी नायाब कलाकारी, कमाल के डायरेक्शन और मधुर...


मुंबई:  दिग्गज फिल्म निर्माता और एक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार (4 अप्रैल) को निधन हो गया था। शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था। मनोज कुमार के जाने से हिन्दी सिनेमा को क्षति पहुंची है। अपनी नायाब कलाकारी, कमाल के डायरेक्शन और मधुर आवाज से सबको दिलों पर छाने वाले मनोज कुमार के जाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखें भी भर आई। मनोज कुमार के निधन पर PM Modi ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी थी। वहीं अब प्रधानमंत्री ने मनोज कुमार के परिवार के लिए संवेदना जताते हुए उनकी पत्नी शशि गोस्वामी के लिए पत्र लिखा है।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा-'श्री मनोज कुमार जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। महान अभिनेता और फिल्म निर्माता ने अपनी फिल्मों के माध्यम से भारत के गौरव को सशक्त तरीके से प्रदर्शित किया। उनकी कई फिल्मों ने लोगों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने में मदद की। भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर आधारित उनकी फिल्मों के गीत देश के प्रति प्रेम और समर्पण को व्यक्त करते हैं। लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे और गाएंगे।'

PunjabKesari

पीएम मोदी ने पत्र में आगे लिखा-'मैं श्री मनोज कुमार जी के साथ अपनी मुलाकातों और विचारशील बातचीत को हमेशा याद रखूंगा। उनका काम पीढ़ियों को देश और समाज के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उनका जाना फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।'

गौरतलब है कि एक्टर के को ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ और ‘शहीद’ जैसी देशभक्ति फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए प्यार से भारत कुमार के रूप में जाना जाता था


 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!