कमल हासन ने किया पेरप्लेक्सिटी मुख्यालय का दौरा, सीईओ अरविंद से मुलाकात कर फिल्म निर्माण में AI पर की चर्चा

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Apr, 2025 03:48 PM

kamal haasan visits perplexity hq meets ceo and discusses ai in filmmaking

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और फिल्म निर्माता कमल हासन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हमेशा ही अपनी अदाकारी और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता है। अब हाल ही में दिग्गज एक्टर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेस्ड सर्च इंजन कंपनी...

मुंबई. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और फिल्म निर्माता कमल हासन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हमेशा ही अपनी अदाकारी और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता है। अब हाल ही में दिग्गज एक्टर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेस्ड सर्च इंजन कंपनी पर्प्लेक्सिटी मुख्यालय का दौरा किया और पेरप्लेक्सिटी के सह-संस्थापक और सीईओ अरविंद श्रीनिवास से मुलाकात की।


इंजन कंपनी पेरप्लेक्सिटी ऑफिस में दौरे के बाद कमल हासन ने सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा- सिनेमा से लेकर सिलिकॉन तक, उपकरण विकसित होते रहते हैं,लेकिन आगे क्या होगा, इसकी हमारी प्यास बनी रहती है। सैन फ्रांसिस्को में पेरप्लेक्सिटी मुख्यालय की मेरी यात्रा से प्रेरित, जहां अरविंद श्रीनिवास और उनकी शानदार टीम भविष्य का निर्माण कर रही है।

PunjabKesari

 

अरविंद श्रीनिवास ने भी अपनी खुश जाहिर करते हुए कहा- पेरप्लेक्सिटी कार्यालय में @कमल हासन से मिलना और आपकी मेज़बानी करना बहुत बढ़िया था! फिल्म निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक को सीखने और शामिल करने का आपका जुनून प्रेरणादायक है! ठग लाइफ़ और आपके द्वारा काम किए जा रहे भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए आपको शुभकामनाएँ!”
 
बता दें, कमल हासन ने यह दौरान अपनी आगामी फिल्म ठग लाइफ की रिलीज से पहले किया है। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है, जिसमें ए.आर. रहमान ने संगीत दिया है। फिल्म 5 जून, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!