Edited By suman prajapati, Updated: 04 Apr, 2025 04:20 PM

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को हाल ही में मुंबई में नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा आयोजित एक प्राइवेट गाला डिनर में देखा गया। इस खास कार्यक्रम में वह डब्लूडब्लूई सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन के साथ-साथ अभिनेता राणा दग्गुबती से भी मिले, जिसकी...
मुंबई.एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को हाल ही में मुंबई में नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा आयोजित एक प्राइवेट गाला डिनर में देखा गया। इस खास कार्यक्रम में वह डब्लूडब्लूई सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन के साथ-साथ अभिनेता राणा दग्गुबती से भी मिले, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई कैंडिड तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में वे डॉमिनिक, लिव और राणा के साथ मज़ेदार, हल्के-फुल्के मज़ाक करते हुए नज़र आ रहे हैं। साथ ही प्रतिष्ठित डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप बेल्ट के साथ पोज़ भी देते हुए नज़र आ रहे हैं। डब्लूडब्लूई के न प्रशंसक सिद्धांत ने अक्सर इस खेल के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की है।
तस्वीरों में सिद्धांत का काफी डैशिंग अवतार देखने को मिल रहा है। वह डब्लूडब्लूई स्टार्स के साथ वी का साइन बनाते हुए दमदार पोज दे रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर, सिद्धांत चतुर्वेदी अगली बार फिल्म धड़क 2 में नज़र आएंगे।