'बॉडी के खास हिस्सों को जूम करके...', एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री की खोली पोल

Edited By Mehak, Updated: 20 Apr, 2025 11:16 AM

the actress exposed the south industry

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की फिज़िक और खासतौर पर नाभि को लेकर दर्शकों का अलग ही क्रेज देखा गया है। इस पर अब एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने खुलकर बात की है। उन्होंने माना कि साउथ इंडस्ट्री में न सिर्फ खूबसूरती और फिगर की तारीफ होती है, बल्कि...

बाॅलीवुड तड़का : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की फिज़िक और खासतौर पर नाभि को लेकर दर्शकों का अलग ही क्रेज देखा गया है। इस पर अब एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने खुलकर बात की है। उन्होंने माना कि साउथ इंडस्ट्री में न सिर्फ खूबसूरती और फिगर की तारीफ होती है, बल्कि नाभि को लेकर भी लोगों में गजब का जुनून देखा जाता है।

PunjabKesari

मुंबई से आईं और चौंक गईं मालविका

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मालविका मोहनन ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में आई थीं, तब उनके लिए यह सब नया और चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं, तो जब मैंने साउथ इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया, तब ये सब मेरे लिए काफी हैरान करने वाला था। मुझे यकीन नहीं होता था कि लोग नाभि को लेकर इतने जुनूनी हो सकते हैं।' उन्होंने आगे बताया, 'आज भी जब आप सोशल मीडिया पर कुछ एक्ट्रेसेस की तस्वीरें देखेंगे तो साफ दिखेगा कि बॉडी के खास हिस्सों को जूम करके दिखाया जाता है। नाभि को लेकर ये दीवानगी वाकई में बहुत रियल है।'

PunjabKesari

शुरुआती दिनों में झेलनी पड़ी बॉडी शेमिंग

मालविका ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि तब उनका शरीर काफी पतला था और इसी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया। उन्होंने कहा, जब मैंने पहली फिल्म की थी, तब मेरी उम्र सिर्फ 21 साल थी। मैं उस समय बहुत पतली थी, और लोग मुझे कहते थे कि 'हड्डियों पर चमड़ी है', थोड़ा वजन बढ़ाओ।' एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि कुछ बातें बेहद अपमानजनक होती थीं, जो उन्हें अंदर तक आहत करती थीं। उन्होंने कहा, 'जब किसी युवा लड़की को उसके शरीर को लेकर इस तरह ट्रोल किया जाता है, तो उसका आत्मविश्वास बहुत प्रभावित होता है। ये बहुत दुख देने वाला अनुभव था।'

PunjabKesari

अब हैं कॉन्फिडेंट, लेकिन तब लगा था बुरा

मालविका ने कहा कि जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं, उनके शरीर में भी बदलाव आया और वह थोड़ी फिट और सुडौल हो गईं। मगर ट्रोलर्स ने तब भी उन्हें नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जब आप किसी की बॉडी को लेकर कमेंट करते हैं, खासकर जब वह अपने 20 के दशक की शुरुआत में हो, तो आप सिर्फ क्रूरता दिखा रहे होते हैं। यह किसी को भी मेंटली प्रभावित कर सकता है।'

PunjabKesari

फिल्मों में व्यस्त हैं मालविका

वर्कफ्रंट की बात करें तो मालविका मोहनन को हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म 'युध्रा' में देखा गया था। अब वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। उनकी अपकमिंग मलयालम फिल्म 'हृदयपूर्वम' और प्रभास की तेलुगु फिल्म 'द राजा साब' जल्द ही रिलीज़ होंगी। इसके अलावा वह कार्थी की तमिल फिल्म 'सरदार 2' में भी अहम किरदार निभाएंगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

157/6

20.0

Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings are 157 for 6

RR 7.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!