पहले दूध बेचा, फिर फिल्मी जगत में बनाई खास पहचान, 3 बार बने मुख्यमंत्री और अब खूब मशहूर है इंडस्ट्री में ये परिवार

Edited By Mehak, Updated: 18 Apr, 2025 11:49 AM

first they sold milk then made a special identity in the film industry

साउथ के सुपरस्टार एनटी रामा राव (Nandamuri Taraka Rama Rao) की जिंदगी एक प्रेरणा है, जो यह दिखाती है कि किसी भी व्यक्ति के पास यदि संघर्ष और समर्पण हो, तो वह किसी भी मंजिल को हासिल कर सकता है। एक गरीब किसान के घर जन्मे रामा राव ने कभी दूध बेचकर अपने...

बाॅलीवुड तड़का : साउथ के सुपरस्टार एनटी रामा राव (Nandamuri Taraka Rama Rao) की जिंदगी एक प्रेरणा है, जो यह दिखाती है कि किसी भी व्यक्ति के पास यदि संघर्ष और समर्पण हो, तो वह किसी भी मंजिल को हासिल कर सकता है। एक गरीब किसान के घर जन्मे रामा राव ने कभी दूध बेचकर अपने परिवार की मदद की और फिर सिनेमा और राजनीति में ऐसी पहचान बनाई कि आज भी उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता है।

किसान परिवार में जन्म

एनटी रामा राव का जन्म 28 मई 1923 को आंध्र प्रदेश के निम्माकुरु, कृष्णा जिले में हुआ था। उनके पिता एक साधारण किसान थे। रामा राव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दूध बेचना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया।

PunjabKesari

फिल्मी करियर की शुरुआत

रामा राव को 1949 में फिल्म 'माना देसम' में एक छोटा सा रोल मिला। इसके बाद उन्होंने 1950 में अपनी पहली फिल्म 'पल्लेटूरी पिल्ला' से बतौर हीरो अपनी फिल्मी यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद रामा राव ने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें शोकर (1950), पत्थला भैरवी (1951), मल्लीस्वरी (1951) और चंद्रहारम (1953) जैसी फिल्में शामिल हैं।

PunjabKesari

पर्दे पर भगवान कृष्ण का किरदार

रामा राव ने तेलुगु सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग से बहुत नाम कमाया। 1957 में उन्होंने फिल्म 'मायाबाजार' में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया, जो बहुत प्रसिद्ध हुआ। इसके बाद उन्होंने 'रामायण' और 'महाभारत' के कई पौराणिक किरदारों को पर्दे पर जीवित किया। 80 के दशक में वह साउथ सिनेमा के सुपरस्टार बन गए।

PunjabKesari

राजनीति में एंट्री और मुख्यमंत्री का सफर

एनटी रामा राव ने फिल्मों के साथ राजनीति में भी कदम रखा। 1982 में उन्होंने तेलुगुदेशम पार्टी की स्थापना की और सिर्फ एक साल के भीतर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए। वह तीन बार मुख्यमंत्री बने। 1994 में वह भारी मतों से फिर से चुने गए, लेकिन पार्टी के अंदरूनी संघर्षों के कारण 1995 में सत्ता से बेदखल हो गए। उनका निधन 1996 में दिल का दौरा पड़ने से हुआ।

PunjabKesari

विरासत और पोते की सफलता

एनटी रामा राव की सियासी और फिल्मी विरासत आज भी उनके परिवार में बनी हुई है। उनके पोते जूनियर NTR की फिल्म 'RRR' ने हाल ही में ऑस्कर में धूम मचाई थी और अपने गाने से ऑस्कर जीतने का इतिहास रचा था। आज भी एनटी रामा राव की जिंदगी की कहानी लोगों को प्रेरित करती है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!