Edited By suman prajapati, Updated: 16 Apr, 2025 03:35 PM

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने बॉक्स ऑफिस धुरंधर कमाई कर रही है। एक्शन, ड्रामा और अजीत की करिश्माई स्क्रीन प्रजेंस की वजह से यह फिल्म दर्शकों को खूब दिल जीत रही है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी यह फिल्म...
मुंबई. साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने बॉक्स ऑफिस धुरंधर कमाई कर रही है। एक्शन, ड्रामा और अजीत की करिश्माई स्क्रीन प्रजेंस की वजह से यह फिल्म दर्शकों को खूब दिल जीत रही है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब यह तेजी से 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। इसी बीच ‘गुड बैड अग्ली’ विवादों में भी घिर गई है। प्रसिद्ध संगीतकार इलैयाराजा ने फिल्म के निर्माताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
संगीतकार इलैयाराजा ने दावा किया है कि फिल्म में उनके कुछ पुराने हिट गानों का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया गया है। इन गानों में उथा रुबयुम थारेन (फिल्म: नट्टुपुरा पट्टु)इलामई इधो इधो (फिल्म: शकलाका वलवन) और मंजा कुरुवि (फिल्म: विक्रम) शामिल हैं।

इतना ही नहीं, इलैयाराजा ने इस मुद्दे को लेकर फिल्ममेकर्स को 5 करोड़ रुपये का मुआवजा नोटिस भी भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इन गानों को फिल्म से नहीं हटाया गया, तो वे कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।

बता दें, अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ की कहानी अमेरिकी गृहयुद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म ने पहले ही पांच दिनों में अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब यह तेजी से 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 29.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। हालांकि, छठे दिन की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने इस दिन करीब 6.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।