पृथ्वीराज के बाद अब 'एम्पुरान' के प्रोड्यूसर को इनकम टैक्स विभाग ने भेजा नोटिस, मोहनलाल की पेमेंट से जुड़े हैं तार

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Apr, 2025 11:49 AM

income tax department issues notice to empuraan producer antony perumbavoor

साउथ इंडस्ट्री बीते कुछ समय से चर्चा में हैं। साउथ के कई स्टार्स के घर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है। हाल ही में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को नोटिस मिला था। वहीं अब 'एम्पुरान' के प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबवूर को नोटिस जारी कर उनकी फिल्म 'लूसिफर' और...

मुंबई:साउथ इंडस्ट्री बीते कुछ समय से चर्चा में हैं। साउथ के कई स्टार्स के घर   इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है। हाल ही में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को नोटिस मिला था। वहीं अब 'एम्पुरान' के प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबवूर को नोटिस जारी कर उनकी फिल्म 'लूसिफर' और 'मरक्कर: अरेबिकडालिन्ते सिम्हम' से जुड़े पैसों का हिसाब मांगा है। दोनों ही फिल्म में एक्टर मोहनलाल नजर आए थे। नोटिस में उन्हें बताया गया है कि इस महीने के अंत तक उन्हें अपना जवाब देना है।

PunjabKesari

इनकम टैक्स के सोर्से के हवाले से बताया गया है कि यह नोटिस फिल्म 'एम्पुरान' को लेकर हो रहे विवाद से संबंधित नहीं है। यह 2022 में फिल्म इंडस्ट्री में जो छापेमारी हुई थीं उसकी जांच का हिस्सा है। एंटनी को भेजे गए नोटिस में खासकर ओवरसीज डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स और मोहनलाल को किए गए कथित 2.5 करोड़ रुपए की पेमेंट की डिटेल्स मांगी गई है।

PunjabKesari


 5 अप्रैल को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसी तरह का नोटिस पृथ्वीराज सुकुमारन को जारी किया था। इसमें उनसे 'कडुवा', 'जनगणमन' और 'गोल्ड' के लिए हुए खर्चों की जानकारी मांगी गई थी। इससे पहले मलयालम प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन के घर और ऑफिस पर छापेमारी की गई थी, जो कि 'एम्पुरान' के को-प्रोड्यूसर भी हैं।

PunjabKesari


बता दें कि फिल्म 'एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है लेकिन इसमें 2002 के गुजरात दंगों से लेकर महिलाओं पर हिंसा जैसे कई सीन्स पर विवाद हुआ था जिसके बाद मेकर्स ने खुद ही इसमें 17 से 24 कटस् लगाए थे और फिर से एडिट करने के बाद मूवी को थिएटर में रिलीज किया था। उसी फिल्म से जुड़े लोगों को इस तरह का नोटिस मिलना सबको गहरी चिंता में डाल रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

221/5

20.0

Royal Challengers Bengaluru are 221 for 5

RR 11.05
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!