Edited By suman prajapati, Updated: 03 Apr, 2025 02:09 PM

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच एक इवेंट से मलाइका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपना नया टैटू फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने नए टैटू के बारे में बात की और...
मुंबई. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच एक इवेंट से मलाइका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपना नया टैटू फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने नए टैटू के बारे में बात की और इसका मतलब भी बताया, जो उनकी लाइफ में कुछ एड कर रहा है।
मलाइका अरोड़ा ने टैटू के नाम पर अपनी बाजू में सब्र और शुकर लिखवाया है और इसका मतलब बताते हुए उन्होंने कहा सबर का मतलब पेशेंस और शुकर का मुतलब ग्रैटिट्यूड होता है। ये शब्द मेरे साथ जब से हैं जब मैं ये सोचती हूं कि मैं पिछले साल की तुलना में मैं आज कहां हूं।
मीडिया से बातचीत में मलाइका ने कहा- मेरे लिए टैटू जिंदगी के उस प्वाइंट पर आए हैं। मैं ये ऐसे ही नहीं बनवाती हूं। इसका पर्सनल मीनिंग है। साल 2024 मेरे लिए मुश्किल भरा रहा है।

बता दें साल 2024 मलाइका के लिए बहुत मुश्किल भरा रहा है। एक तरफ जहां उनके पिता अनिल मेहता ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी थी, वहीं दूसरी तरफ उनका अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका इन दिनों रेमो डिसूजा के साथ रियलिटी डांस शो को जज करती नजर आ रही हैं।