Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Mar, 2025 01:24 PM

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद यानी नेपोटिज्म का मुद्दा कोई नया नहीं है। आए दिन इस पर बहस होती है। कुछ लोग इसका समर्थन करते हैं तो कुछ जमकर नपोटिज्म के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं। नेपोटिज्म के मुद्दे की शुरुआत भले ही कंगना रनौत से हुई थी, लेकिन अब ये...
मुंबई: बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद यानी नेपोटिज्म का मुद्दा कोई नया नहीं है। आए दिन इस पर बहस होती है। कुछ लोग इसका समर्थन करते हैं तो कुछ जमकर नपोटिज्म के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं। नेपोटिज्म के मुद्दे की शुरुआत भले ही कंगना रनौत से हुई थी, लेकिन अब ये यूजर्स का पसंदीदा टॉपिक बन चुका है। सुहाना से लेकर अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा सहित कई स्टार किड्स नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल हुए। हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की।
इतना ही नहीं सुपरस्टार ने नोपोटिज्म के बारे में बोलते हुए मजाकियां अंदाज में कंगना रनौत का भी जिक्र कर डाला। दरअसल, सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में बिजी हैं। से में इस दौरान सलमान खान से जब 'सेल्फ-मेड' स्टार होने के बारे में सवाल पूछा गया तब एक्टर ने कहा-'इस दुनिया में कोई भी इंसान सेल्फ-मेड नहीं है। मैं इसमें यकीन नहीं करता। ये सब टीम वर्क है अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते तो मैं वहां खेती कर रहा होता। यह उनका निर्णय था।'

उन्होंने आगे कहा-'मेरे पिता यहां आए फिल्मों में काम किया। अब, मैं उनका बेटा हूं। मैं या तो वापस जा सकता हूं या यहीं रह सकता हूं। लोग इन सबके लिए नए-नए शब्द लाते हैं जैसे कि आप सभी अक्सर जिस चीज का इस्तेमाल करते हैं -नेपोटिज्म। मुझे यह पसंद है।'

इसके बाद सलमान खान से एक रिपोर्टर ने रवीना टंडन की बेटी राशा के बॉलीवुड में आने का जिक्र किया। मगर एक्टर ने सुनते ही चौंकते हुए 'कंगना की बेटी आ रही है?' हालांकि जब रिपोर्टर ने उनको क्लीयर कर दिया तब भाईजान ने मजाकियां अंदाज में कहा-'अब कंगना की बेटी आएगी, तो फिल्म करेंगी, या राजनीति जॉइन करेंगी, तो उनको भी….'जब रिपोर्टर ने 'नेपोटिज्म' का नाम लिया तो सलमान ने कहा- 'हां उसे (कंगना के बेटे या बेटी को) कुछ और करना होगा।'हालांकि यह सब सलमान खान ने मजाकियां अंदाज में कहा है।