शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी की फिल्म '45’ के टीजर बना इंटरनेट का सेंसेशन

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 19 Apr, 2025 01:45 PM

shivarajkumar upendra and raj b shetty s film  45  teaser

कन्नड फिल्मों के दिग्गज कलाकार डॉ. शिव राजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी स्टारर  एक्शन पैक्ड फैन्टेसी ड्रामा फिल्म '45’ का जबरदस्त टीज़र लॉन्च रिलीज हो गया हैं

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कन्नड फिल्मों के दिग्गज कलाकार डॉ. शिव राजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी स्टारर  एक्शन पैक्ड फैन्टेसी ड्रामा फिल्म '45’ का जबरदस्त टीज़र लॉन्च रिलीज हो गया हैं  प्रसिद्ध संगीतकार अर्जुन जन्या ने साउथ के बड़े सितारों को एक साथ लाने का प्रयोग किया है जिनकी बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है. सूरज प्रोडक्शंस द्वारा बनी फिल्म को 15 अगस्त, 2025 को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ हिंदी में भी भव्य स्तर पर रिलीज किया जाएगा।

टीजर का एक संवाद अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है "इंसान को उसके मरने के बाद दिखाने वाला प्यार उसके जीते जी दिखाओ."  टीजर में कुछ डरावने विजुअल्स  दिखाई देते हैं । नरक की आग , और लपटों से निकलती डरावनी आकृति , आसमान में उड़ते भयानक चील   के दृश्यों के ख़त्म होने के साथ उपनेद्र एक स्टाइलिस्ट लुक में बाइक पर एंट्री करते हैं ।  टीजर के अंत में एक शेर और मानव की मिली जुली  रहस्यमय आकृति कुछ अजीब संवाद बोलता हैं जिसमे सिर्फ़  ही समझ में आता हैं । १ मिनट १७  सेकंड का  टीजर कई सवाल छोड़ जाता हैं । 

एक धमाकेदार कन्नड ऐक्शन ड्रामा फिल्म 45 एक रहस्यमयी नंबर पर आधारित है जिसमें दर्शक शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी जैसे तीन दमदार कलाकारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। इस कहानी में जब नंबर '45' उनके जीवन में आता है, तो कुछ भी पहले जैसा नहीं रहता सब कुछ बदल जाता है। अर्जुन जन्या द्वारा निर्देशित यह शानदार फिल्म एक्शन, इमोशन और गहरी संवेदनाओं एक रोचक प्रस्तुति है।

मल्टी स्टारर फिल्म के लिए एक स्टैन्डर्ड सेट करने वाली फिल्म 45 के अनोखे प्रोमोशनल प्लान के अंतर्गत निर्माताओं ने फोर-स्टेट टीज़र लॉन्च टूर की शुरुआत मुंबई में हिन्दी टीज़र के भव्य शो से हो गई है. सिर्फ 2 दिनों में चार राज्यों में फिल्म के टीज़र को बड़े स्तर पर प्रमोट किया गया । मुम्बई के बाद हैदराबाद  चेन्नई जाएगी और फिर अंत में कोच्चि में एक शानदार लांच किया गया । 

फिल्म के दिग्गज कलाकार डॉ. शिवराजकुमार का कहना है कि : बहुत ही रोमांचक सिनेमा है ‘45’. जब मैंने इस की स्टोरी पढ़ी थी तभी मुझे लगा था यह एक असाधारण फिल्म होगी और मैंने तुरंत इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी। टीज़र लॉन्च दरअसल हमारे फैंस के साथ अपने एक्साइटमेंट को शेयर करने का पहला कदम है. इस फिल्म के साथ हम सभी की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।”

इस फिल्म को लेकर बेहद खुश और उत्साहित उपेंद्र ने कहा “‘45’ जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस टीज़र प्रमोशन टूर के साथ, हम सिर्फ़ इस फिल्म की कुछ झांकियां ही नहीं दिखा रहे हैं बल्कि फिल्म की सफलता की मंजिल की ओर यह पहला कदम है। अभी बहुत कुछ आना बाकी है।”

संगीतकार से फिल्म निर्देशक बन रहे अर्जुन जन्या ने कहा:  दर्शकों के सामने फिल्म ‘45’ के माध्यम से एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो अपने आप में विशेष है और इससे पहले शायद ही दर्शकों ने ऐसी कहानी देखी हो। मेरा हमेशा से सपना था ऐसे बड़े और मंझे हुए कलाकारों के साथ कोई प्रोजेक्ट करूँ और '45' के जरिए मेरा यह ख्वाब पूरा होता दिख रहा है। फिल्म के टीज़र प्रमोशन पैन इंडिया टूर के द्वारा हम देश भर के दर्शकों से अपील करना चाहते हैं कि फिल्म को सफल बनाने के लिए हमारी इस यात्रा में हमसे जरूर जुड़ें। भारत में शायद पहली बार मैंने इस फिल्म की शूटिंग से पहले फिल्म बना ली थी. आप सोच रहे होंगे कि मैं क्या बोल रहा हूं मगर वीएफएक्स के द्वारा हमने एक साल से ज्यादा समय मे यह पूरी पिक्चर बनाई वो भी म्युज़िक के साथ. फिर उसे निर्माता और ऐक्टर को दिखाई इसलिए जब इसकी शूटिंग हुई तो सिर्फ वही शॉट लिए गए जैसे पहले से बनाए गए थे."

निर्देशक अर्जुन जन्या ने आगे बताया कि लॉकडाउन के दौरान मैंने यह कहानी सोची थी. उस कोरोना काल मे मेरे भाई की मृत्यु हो गई थी. उससे प्रेरणा लेकर स्टोरी लिखी थी. बतौर संगीतकार डेढ़ सौ फिल्म करने के बाद जब मैं फिल्म डायरेक्टर बना तो सब सोच रहे थे कि म्युजिकल फिल्म होगी मगर 45 की कहानी ऐसी है जिसमें कोई गीत नहीं है. हाँ इसका एक प्रोमोशनल सांग होगा."

निर्माता एम. रमेश रेड्डी का कहना है कि : “45’ हम सब का ड्रीम प्रोजेक्ट है। हमने हमेशा इसे एक ऐसी फिल्म के रूप में देखा है जो विभिन्न भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों को अपनी जैसी लगेगी। यह टीज़र टूर सिर्फ़ शुरुआत है। ट्रेलर और गानों से लेकर एक्सक्लूसिव बिहाइंड-द-सीन और फैन इवेंट तक - हम हर जगह लोगों से जुड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। यह 100 प्रतिशत भारतीय फिल्म है. टीजर मे आपने सिर्फ 25 प्रतिशत देखा है 75 प्रतिशत देखना बाकी है जो पिक्चर में देखने को मिलेगा."

निर्देशक ने आगे कहा कि शिव राजकुमार और उपेन्द्र ने फिल्म में कुछ शॉकिंग सीन किए हैं. टीजर के अंत में उपेन्द्र जी का एक शॉट कुत्ते के साथ है यह बहुत वाइल्ड और डरावना सीन हैं जिसे उन्होंने बिना किसी सवाल किए बिना शूट किया । 

श्रीमती उमा रमेश रेड्डी और एम. रमेश रेड्डी द्वारा निर्मित और अर्जुन जन्या द्वारा लिखित और निर्देशित, सूरज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘45’ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को रिलीज होनी है

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

151/5

18.4

Lucknow Super Giants are 151 for 5 with 1.2 overs left

RR 8.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!