Edited By Mehak, Updated: 09 Apr, 2025 04:41 PM

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें Monalisa और डायरेक्टर सनोज मिश्रा के बीच बातचीत होती हुई नजर आ रही है। वीडियो में मोनालिसा गुस्से में दिख रही हैं और कह रही हैं कि जैसे वह सनोज मिश्रा से बात नहीं करना चाहतीं। इस वीडियो के बाद यह...
बाॅलीवुड तड़का : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें Monalisa और डायरेक्टर सनोज मिश्रा के बीच बातचीत होती हुई नजर आ रही है। वीडियो में मोनालिसा गुस्से में दिख रही हैं और कह रही हैं कि जैसे वह सनोज मिश्रा से बात नहीं करना चाहतीं। इस वीडियो के बाद यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच शूटिंग के दौरान कोई बहुत ही बड़ा विवाद हुआ हो। लेकिन क्या यह बात सच है? आइए जानते हैं इस वीडियो की पूरी सच्चाई।
महाकुंभ इवेंट में मोनालिसा की पॉपुलैरिटी में आई थी तेजी
मोनालिसा ने हाल ही में हुए 'महाकुंभ' जैसे भव्य आयोजन में अपनी शानदार उपस्थिति से सबका ध्यान खींचा था। उनकी आंखों और एक्सप्रेशन्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। इस मेले में ही डायरेक्टर सनोज मिश्रा की नजर मोनालिसा पर पड़ी, और उन्होंने मोनालिसा को अपनी आगामी फिल्म के लिए साइन कर लिया।
सनोज मिश्रा पर लगे थे गंभीर आरोप
मोनालिसा और डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म 'The Diary Of Manipur' की शूटिंग तेज़ी से चल रही थी। मोनालिसा एक्टिंग, डांस और डायलॉग डिलीवरी में सुधार करने के लिए मेहनत कर रही थीं। हालांकि, कहा जाता है कि मोनालिसा को पढ़ाई में दिक्कतें थीं, इसलिए उनके लिए हिंदी और अंग्रेजी की ट्यूशन भी शुरू करवाई गई थी। लेकिन फिर एक बड़ा मोड़ आया जब डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगे और उन्हें जेल जाना पड़ा, जिसके कारण फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी।
वायरल वीडियो ने मचाया हलचल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मोनालिसा और सनोज मिश्रा के बीच बातचीत हो रही थी। इस वीडियो में मोनालिसा गुस्से में कह रही हैं कि वह सनोज से बात नहीं करना चाहतीं। सनोज इस पर जवाब देते हैं कि वह मोनालिसा के फैसले का सम्मान करते हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं। कुछ लोग मोनालिसा की तारीफ करने लगे, तो वहीं कुछ ने डायरेक्टर को ट्रोल करना शुरु कर दिया था।
फैक्ट चेक ने वीडियो की असलियत का किया खुलासा
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, फैक्ट चेकर्स ने इसकी जांच की और पता चला कि यह वीडियो असली नहीं था। दरअसल, यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एडिट किया गया था, जिससे यह पूरी तरह से नकली नजर आता है। इससे पहले भी मोनालिसा और सनोज मिश्रा से जुड़े कई फेक वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिससे यह साफ हो जाता है कि यह वीडियो एक साजिश का हिस्सा हो सकता है या फिर किसी पब्लिसिटी स्टंट का परिणाम हो सकता है।
इससे यह भी सिद्ध हो गया कि वायरल वीडियो के पीछे कोई न कोई योजना हो सकती है, और इसकी सच्चाई सामने आने के बाद फैंस को निराशा हुई।