Edited By Mehak, Updated: 11 Apr, 2025 01:18 PM

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार वह किसी फिल्म या फैशन को लेकर नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। इंटरनेट पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो ने फैंस को गुस्से में...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार वह किसी फिल्म या फैशन को लेकर नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। इंटरनेट पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो ने फैंस को गुस्से में ला दिया है
क्या है वायरल वीडियो में?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक से बनाया गया है। इस वीडियो में एक महिला करीना कपूर जैसी दिखती है और अजीब ढंग से डांस करती नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कराची की एक रेव पार्टी का है। इस वीडियो को डीजे हमजा हैरिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके बाद यह इंटरनेट पर फैल गया।
फैंस ने जताई नाराज़गी
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूज़र्स और करीना कपूर के फैंस ने गहरी नाराज़गी जाहिर की। कई लोगों ने इस वीडियो को भ्रामक और अपमानजनक बताया। यूज़र्स के कमेंट्स में कहा गया, 'ये एनिमेशन बहुत घटिया है, ऐसा लग रहा है जैसे वो जबरदस्ती डांस कर रही हैं।', 'क्या चल रहा है सोशल मीडिया पर? कुछ तो शर्म करो।', 'करीना के देखने से पहले ये वीडियो डिलीट कर दो, नहीं तो मामला बिगड़ सकता है।', 'ये हमारी फेवरेट एक्ट्रेस की इमेज खराब करने की कोशिश है।', 'क्या ऐसे फेक वीडियो बनाना और शेयर करना कानूनन सही है?'
नेटिज़न्स की मांग– उठाए जाएं सख्त कदम
लोगों ने न केवल इस वीडियो की आलोचना की, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से फेक और मिसलीडिंग कंटेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। कुछ यूज़र्स ने यहां तक कहा कि इंस्टाग्राम पर डिस्लाइक बटन होना चाहिए ताकि ऐसे कंटेंट को तुरंत रोका जा सके।
AI के गलत इस्तेमाल पर चिंता
यह मामला सिर्फ एक वायरल वीडियो का नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि आज के डिजिटल युग में कैसे AI तकनीक का गलत इस्तेमाल करके किसी भी सेलेब्रिटी या आम इंसान की छवि को प्रभावित किया जा सकता है। साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे मामलों में समय रहते सख्त कदम न उठाए गए तो भविष्य में इसका दुरुपयोग और बढ़ सकता है।