Edited By Mehak, Updated: 04 Apr, 2025 01:26 PM

कपूर खानदान की बहु करीना कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं। इस बार वह एक वीडियो को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक इवेंट में बिना चीनी वाली चाय...
बाॅलीवुड तड़का : कपूर खानदान की बहु करीना कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं। इस बार वह एक वीडियो को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक इवेंट में बिना चीनी वाली चाय मांगते हुए नजर आ रही हैं। यह वीडियो इतना चर्चा में आ गया कि करीना को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं इस मामले की पूरी कहानी।
बिना चीनी की चाय और बढ़ी मुसीबत
दरअसल, करीना कपूर एक आईसक्रीम ब्रांड 'मैग्नम' की ब्रांड एंबेसडर हैं। इस वीडियो में जब करीना ने बिना चीनी वाली चाय मांगी, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने यह याद दिलाया कि करीना खुद मैग्नम आईसक्रीम का प्रमोशन करती हैं, जबकि वह खुद बिना चीनी वाली चाय मांग रही हैं। कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए करीना को डबल स्टैंडर्ड्स और दिखावा करने के आरोप लगाए।
सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की बाढ़
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया। एक यूजर ने लिखा, 'जब खुद बिना चीनी की चाय पीनी है, तो दूसरों को मैग्नम आइसक्रीम क्यों खिलाती हो?' वहीं, एक और यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'अब ब्रांड एंबेसडर को भी अपनी ब्रांड की चीजों पर भरोसा नहीं रहा!' कुछ यूजर्स इसे दिखावा तो कुछ डबल स्टैंडर्ड्स कह रहे थे।
करीना कपूर की डाइट और ब्रांड एंडोर्समेंट
करीना की ट्रोलिंग इस वजह से भी ज्यादा हो रही है, क्योंकि एक इंटरव्यू में उनकी न्यूट्रिशनिस्ट यह कह चुकी हैं कि करीना घर का खाना और बिना मीठी चाय पीना पसंद करती हैं। इसके अलावा, करीना कई बार अपने इंटरव्यूज में अपनी डाइट को लेकर बात कर चुकी हैं। ऐसे में उनके द्वारा बिना चीनी वाली चाय मांगने पर लोग इसे ब्रांड प्रमोशन और उनकी निजी पसंद के बीच विरोधाभास मान रहे हैं।
करीना कपूर ने साधी चुप्पी
करीना कपूर ने अभी तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी को उनके ब्रांड प्रमोशन को लेकर ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी कई बॉलीवुड सितारे अपनी निजी जिंदगी और ब्रांड एंडोर्समेंट के बीच अंतर के लिए आलोचना का सामना कर चुके हैं।
करीना का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है, और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।