'हमें खुश रहने का हक है...' कहकर बॉयफ्रेंड ने किया ब्रेकअप,बी-टाउन एक्ट्रेस ने लीक कर दी पर्सनल चैट

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 May, 2025 11:47 AM

did elnaaz norouzi and gerard butler break up actress share chat screenshot

नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह सुर्खियों में आ गई हैं।एलनाज इन दिनों अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एलनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेहद भावनात्मक चैट स्क्रीनशॉट...

मुंबई: नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस  एलनाज नोरौजी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह सुर्खियों में आ गई हैं।एलनाज इन दिनों अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एलनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेहद भावनात्मक चैट स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इस स्क्रीनशॉट के बाद से चर्चा शुरू हो गई हैं कि एक्ट्रेस का विदेशी एक्टर संग ब्रेकअप हो गया है।

PunjabKesari

 इस चैट में काफी इमोशनल बातें हुई हैं, हालांकि एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर के नाम को हाइड किया हुआ है। चैट में एक्ट्रेस की तरफ से लिखा- 'लेकिन हमने इसे कामयाब बनाने के लिए बहुत कोशिश की है।' उनके पार्टनर ने जवाब में कहा- 'मुझे पता है लेकिन ऐसा लगता है कि हम सर्कल में घूम रहे हैं। हम दोनों खुश रहने के हकदार हैं और यह हममें से किसी को भी खुश नहीं कर रहा है बेब।' फिर एक्ट्रेस कहती हैं-'तो सब कुछ होने के बाद… तुम बस हार मान रहे हो?'

PunjabKesari

 

इस बात पर उनके पार्टनर बोलते हैं- 'मैं हार नहीं मान रहा हूं मैं बस ईमानदारी से कह रहा हूं कि हम एक-दूसरे को चोट पहुंचाते रहते हैं, और मैं अब ऐसा नहीं कर सकता।' एलनाज कहती है- 'मुझे लगा कि प्यार मुश्किल समय से लड़ने के बारे में है, ना कि मुश्किल होने पर दूर चले जाना…'पार्टनर ने बोला- 'प्यार को इतना थकाऊ नहीं होना चाहिए, क्या आपको नहीं लगता?' एलनाज ने इमोशनल होते हुए कहा-'शायद तुम सही हो। शायद यह सिर्फ मैं और मेरा बेवकूफ दिल है…'


यूं तो एलनाज नोरौजी ने अपने पार्टनर का नाम छुपाया है लेकिन एक्ट्रेस के डेटिंग रूमर्स लंबे समय से चर्चा है कि वो अपने 'कंधार' को-स्टार जेरार्ड बटलर को ही डेट कर रही हैं। ऐसे में लोगों का मानना है कि यह चैट एलनाज और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड और हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर की है। चैट को देखकर लगता है कि जेरार्ड बटलर ने एलनाज से ब्रेकअप कर लिया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!