Edited By Smita Sharma, Updated: 10 May, 2025 12:35 PM

जम्मू में जन्मी टीवी एक्ट्रेस हिना खान उन मुस्लिम स्टार्स में हैं जो भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश के समर्थन में खुलकर अपनी राय रख रही हैं। हालांकि उनका भारत को समर्थन करना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने...
मुंबई: जम्मू में जन्मी टीवी एक्ट्रेस हिना खान उन मुस्लिम स्टार्स में हैं जो भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश के समर्थन में खुलकर अपनी राय रख रही हैं। हालांकि उनका भारत को समर्थन करना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें उनके बयान को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही पाकिस्तान समर्थकों की तरफ से धमकियां भी मिल रही हैं। ऐसे में हिना ने ट्रोलर्स को दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि वह हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहेंगी। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा..

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेटेस्ट स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने एक लंबा नोट लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा-'सीमा पार से मैंने हमेशा सिर्फ प्यार ही देखा है लेकिन इस बार मैंने अपने देश का समर्थन किया तो कई लोगों ने मुझे गालियां दीं मुझे अनफॉलो किया या धमकी दी कि वो अनफॉलो करेंगे। इस नफरत में सिर्फ मैं ही नहीं, मेरी मेडिकल सिचुएशन, मेरा परिवार और मेरा धर्म तक निशाने पर है।'
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा-'मैं आपसे मेरे देश का समर्थन करने की उम्मीद नहीं करती लेकिन कम से कम इंसानियत की उम्मीद रखती हूं। अब मुझे फर्क समझ आ गया है। मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं और रहूंगी। जिसे अनफॉलो करना है करे, मैं हमेशा अपने देश के साथ रहूंगी। जय हिंद'