Edited By Mehak, Updated: 05 May, 2025 03:23 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तनाव देखने को मिल रहा है। इस बीच मशहूर प्लेबैक सिंगर अदनान सामी ने एक चौंकाने वाला अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया है। अदनान सामी ने बताया कि...
बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तनाव देखने को मिल रहा है। इस बीच मशहूर प्लेबैक सिंगर अदनान सामी ने एक चौंकाने वाला अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया है। अदनान सामी ने बताया कि उन्होंने अज़रबैजान की राजधानी बाकू में कुछ पाकिस्तानी युवाओं से मुलाकात की, जिन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर नाराजगी जताई।
अदनान सामी का खुलासा- पाकिस्तानी युवाओं ने कही दिल की बात
अदनान सामी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बाकू, अज़रबैजान की खूबसूरत सड़कों पर टहलते हुए मेरी मुलाकात कुछ बहुत प्यारे पाकिस्तानी लड़कों से हुई। उन्होंने कहा- 'सर, आप बहुत लकी हैं कि आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया। हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं। हम अपनी सेना से नफरत करते हैं। उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है।' मैंने जवाब दिया- 'मुझे यह बहुत पहले से पता था।' अदनान सामी की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोग उनके अनुभव से सहमति जता रहे हैं तो कुछ लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी दी है।
अदनान सामी की भारतीय नागरिकता तक की यात्रा
अदनान सामी का जन्म लंदन में हुआ था और उनके पास पहले पाकिस्तानी पासपोर्ट था। साल 2001 में वे भारत आए और करीब 15 वर्षों तक यहीं रहे। 2013 में जब उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट खत्म हो गया, तब उन्होंने भारतीय नागरिकता लेने की प्रक्रिया शुरू की। कई चरणों के बाद उन्हें 2016 में आधिकारिक तौर पर भारतीय नागरिकता मिल गई।
संगीत की दुनिया में अदनान सामी की पहचान
अदनान सामी को उनके मशहूर गानों जैसे 'लिफ्ट करा दे', 'कभी तो नजर मिलाओ', और 'तेरा चेहरा' के लिए जाना जाता है। वे एक टैलेंटेड सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और पियानो वादक हैं। 2020 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था।
भारत में मिली पहचान और सम्मान
भारत में रहकर अदनान सामी ने अपनी कला का खूब प्रदर्शन किया और संगीत प्रेमियों का दिल जीता। उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में हिट गाने दिए, बल्कि कई म्यूजिक एल्बम भी बनाए जो काफी लोकप्रिय हुए।