'यहां सब शांत है, दूर-दूर तक कोई जंग का निशान नहीं,' भारत-पाक बार्डर पर खड़े इस पाकिस्तानी अभिनेता का वीडियो वायरल

Edited By Mehak, Updated: 03 May, 2025 02:47 PM

video of this pakistani actor standing on the india pakistan border goes viral

पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। इस बीच पाकिस्तानी अभिनेता फैसल रहमान का...

बाॅलीवुड तड़का : पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। इस बीच पाकिस्तानी अभिनेता फैसल रहमान का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

बॉर्डर से फैसल रहमान का दावा

एक इंस्टाग्राम पेज ने फैसल रहमान की एक तस्वीर और बयान शेयर किया है, जिसमें वह भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आया हूं। देखना चाहता था कि यहां माहौल कैसा है। लेकिन यहां तो सब शांत है, दूर-दूर तक कोई जंग का निशान नहीं दिख रहा।' यह बयान फैसल रहमान ने उस समय दिया जब दोनों देशों के बीच हालात तनावपूर्ण हैं। उनका यह कथन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Loug (@lougpakistan)

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

सोशल मीडिया पर फैसल रहमान के इस बयान पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उधर ही रहना कुछ महीनों तक, शांति का पूरा आनंद लो।', दूसरे ने कहा, 'अगर हिम्मत है तो बॉर्डर के उस पार चले जाओ, असली हालात समझ आ जाएंगे।' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'जंग बॉर्डर पर नहीं, अपने ही देश में चल रही है।' कुछ लोगों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया तो कुछ ने तीखे शब्दों में अपनी राय रखी।

भारत का सख्त रुख

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। इसमें व्यापार और डिजिटल माध्यमों पर कुछ प्रतिबंध भी शामिल हैं। भारत की इस सख्ती का असर पाकिस्तान में भी दिख रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने भी भारत की कई चीजों पर बैन लगाया है। इसके साथ ही, पाकिस्तानी कलाकार और सोशल मीडिया यूजर्स भी इन घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पाकिस्तानी कलाकारों का मिलाजुला रुख

जहां कुछ पाकिस्तानी सितारे शांति और समझदारी की अपील कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग विवादित टिप्पणियां भी कर रहे हैं, जिन पर सोशल मीडिया यूजर्स तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।फैसल रहमान की यह पोस्ट उसी कड़ी का हिस्सा है, जिसमें लोग अपने-अपने नजरिये से हालात को देख और समझ रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!