Edited By Mehak, Updated: 30 Apr, 2025 01:02 PM

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना को उनके दमदार अभिनय के साथ-साथ उनके स्टाइल के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन...
बाॅलीवुड तड़का : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना को उनके दमदार अभिनय के साथ-साथ उनके स्टाइल के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी बातें और वीडियो आज भी लोगों का ध्यान खींच लेती हैं।
सोशल मीडिया पर छाया विनोद खन्ना का पुराना इंटरव्यू
हाल ही में विनोद खन्ना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो एकदम स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं – पीली टी-शर्ट, नीली डेनिम और आंखों पर चश्मा, हाथ में सिगरेट। लेकिन इस वीडियो में वो अपने लुक नहीं, बल्कि महिलाओं और रिश्तों को लेकर दिए गए बयान की वजह से चर्चा में हैं।

'मैं कुंवारा था, संत नहीं' – विनोद खन्ना का बेबाक जवाब
वीडियो में विनोद खन्ना कहते हैं, 'मैं जब कुंवारा था, तब कोई संत नहीं था। मेरी बॉडी को भी कुछ चीजों की ज़रूरतें होती हैं। अगर महिलाएं न होतीं, तो हम भी इस दुनिया में न होते। तो फिर मेरे किसी महिला के साथ होने पर किसी को क्या परेशानी हो सकती है?' उनके इस बयान को लेकर उस समय काफी चर्चा भी हुई थी और कुछ लोगों ने इसे लेकर विवाद भी खड़ा किया था।

जब आध्यात्म की ओर मुड़ गए थे विनोद खन्ना
विनोद खन्ना न सिर्फ एक सफल अभिनेता थे, बल्कि एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने फिल्मी दुनिया की चकाचौंध छोड़कर आध्यात्मिक जीवन अपना लिया था। वो करीब 5 साल तक ओशो रजनीश के आश्रम में रहे और खुद की तलाश में लगे रहे। हालांकि कुछ सालों बाद उन्होंने फिर से बॉलीवुड में वापसी की और एक्टिंग में सक्रिय हो गए।

आपको बता दें कि, उनका निधन 27 अप्रैल 2017 को हुआ, लेकिन उनके निभाए किरदार और उनके जीवन के किस्से आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।