'मेरी बॉडी को भी कुछ चीजों की ज़रूरतें होती हैं', महिलाओं से रिश्तों पर इस दिग्गज अभिनेता ने कही थी ऐसी बात

Edited By Mehak, Updated: 30 Apr, 2025 01:02 PM

this veteran actor had said this about relationships with women

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना को उनके दमदार अभिनय के साथ-साथ उनके स्टाइल के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन...

बाॅलीवुड तड़का : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना को उनके दमदार अभिनय के साथ-साथ उनके स्टाइल के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी बातें और वीडियो आज भी लोगों का ध्यान खींच लेती हैं।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर छाया विनोद खन्ना का पुराना इंटरव्यू

हाल ही में विनोद खन्ना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो एकदम स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं – पीली टी-शर्ट, नीली डेनिम और आंखों पर चश्मा, हाथ में सिगरेट। लेकिन इस वीडियो में वो अपने लुक नहीं, बल्कि महिलाओं और रिश्तों को लेकर दिए गए बयान की वजह से चर्चा में हैं।

PunjabKesari

'मैं कुंवारा था, संत नहीं' – विनोद खन्ना का बेबाक जवाब

वीडियो में विनोद खन्ना कहते हैं, 'मैं जब कुंवारा था, तब कोई संत नहीं था। मेरी बॉडी को भी कुछ चीजों की ज़रूरतें होती हैं। अगर महिलाएं न होतीं, तो हम भी इस दुनिया में न होते। तो फिर मेरे किसी महिला के साथ होने पर किसी को क्या परेशानी हो सकती है?' उनके इस बयान को लेकर उस समय काफी चर्चा भी हुई थी और कुछ लोगों ने इसे लेकर विवाद भी खड़ा किया था।

PunjabKesari

जब आध्यात्म की ओर मुड़ गए थे विनोद खन्ना

विनोद खन्ना न सिर्फ एक सफल अभिनेता थे, बल्कि एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने फिल्मी दुनिया की चकाचौंध छोड़कर आध्यात्मिक जीवन अपना लिया था। वो करीब 5 साल तक ओशो रजनीश के आश्रम में रहे और खुद की तलाश में लगे रहे। हालांकि कुछ सालों बाद उन्होंने फिर से बॉलीवुड में वापसी की और एक्टिंग में सक्रिय हो गए।

PunjabKesari

आपको बता दें कि, उनका निधन 27 अप्रैल 2017 को हुआ, लेकिन उनके निभाए किरदार और उनके जीवन के किस्से आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!