रणदीप हुड्डा ने अपनी मां और बहन संग पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले- मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान और सौभाग्य की बात

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Apr, 2025 03:51 PM

randeep hooda met pm modi with his mother and sister

बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर और फिल्मकार रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, इस फिल्म के एक सीन को लेकर वो विवादों में भी घिर गए थे। इसी बीच अब हाल ही में एक्टर ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र...

मुंबई. बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर और फिल्मकार रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, इस फिल्म के एक सीन को लेकर वो विवादों में भी घिर गए थे। इसी बीच अब हाल ही में एक्टर ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।


रणदीप हुड्डा ने अपनी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मौके की तस्वीरें शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी से मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान और सौभाग्य की बात रही। देश के भविष्य को लेकर उनका दृष्टिकोण, ज्ञान और विचार बेहद प्रेरणादायक हैं। उनकी सराहना हमारे जैसे लोगों के लिए एक बड़ी हौसला अफ़ज़ाई है कि हम अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा काम करते रहें और देश की तरक्की में योगदान देते रहें।

रणदीप ने आगे  लिखा, हमने भारतीय सिनेमा के वैश्विक स्तर पर बढ़ते प्रभाव, सच्ची कहानियों की शक्ति और सरकार के नए ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ‘वेव्स ’पर चर्चा की, जो भारतीय आवाज़ों को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए एक दूरदर्शी कदम है। यह पारिवारिक रूप से गर्व का क्षण था कि मेरी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा भी मेरे साथ थीं, जिन्होंने प्रधानमंत्री के मोटापे के खिलाफ अभियान और समग्र स्वास्थ्य को लेकर विचार साझा किए।
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

109/4

14.4

Gujarat Titans

198/3

20.0

Kolkata Knight Riders need 90 runs to win from 5.2 overs

RR 7.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!