जैसे मेरी मां पापा के साथ खड़ी रहीं, वैसे ही मेरी पत्नी..बॉबी देओल ने वाइफ तान्या को बताया अपनी सबसे बड़ी ताकत

Edited By suman prajapati, Updated: 15 Apr, 2025 03:14 PM

bobby deol calls wife tanya his biggest strength

. 'आश्रम' वेब सीरीज के बाबा निराला उर्फ एक्टर बॉबी देओल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में एक बातचीत में बॉबी देओल ने...

मुंबई. 'आश्रम' वेब सीरीज के बाबा निराला उर्फ एक्टर बॉबी देओल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में एक बातचीत में बॉबी देओल ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई अहम बातें शेयर कीं।


 
बॉबी देओल ने कहा, 'ये सिर्फ मेरे डैड का कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं था। इसमें मेरी मां और मेरी दादी का कॉन्ट्रिब्यूशन था और मेरी शादी के बाद मेरी पत्नी का। वो मेरे मुश्किल समय में मेरे साथ खड़ी रही। ये ऐसे था जैसे मेरी मां मेरे पापा के साथ खड़ी रहीं।'


एक्टर ने अपनी पत्नी को अपनी ताकत बताते हुए कहा, 'मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी पत्नी तान्या है। उसे मुझ पर विश्वास था और उसने मुझसे हमेशा कहा कि मैं स्पेशल हूं।'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है मेरे पापा अपनी मर्जी के मुताबिक जिंदगी जिए हैं. Frank Sinatra का गाना है न कि मैंने अपने तरीके से किया, ये मुझ पर सूट करता है। मेरे पापा भी ऐसे ही हैं।'


बॉबी देओल ने बताया कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की तो वो कभी भी लोगों से ऐसे नहीं मिलते थे जैसे कि स्टार्स किसी से मिलते हैं। वो इंसान की तरह उनसे मिलते थे। वो उनसे कनेक्ट करते थे। उन्होंने कई लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। वो दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं।यही कारण हैं कि पापा के लिए आज भी प्यार लोगों के दिलों में हैं।'

 
वर्क फ्रंट की बात करें को बॉबी देओल को पिछले कुछ दो वर्षो में वेब सीरीज आश्रम और फिल्म एनिमल से काफी फेम मिला। आश्रम सीरीज में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!