'मां प्रकाश और पिता धर्मेंद्र ने हमेशा सपोर्ट किया.. करियर में सफलता को लेकर बोले बॉबी देओल, पत्नी को भी दिया क्रेडिट

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Apr, 2025 01:05 PM

bobby deol spoke mother prakash and father dharmendra always supported me

वेब सीरीज ‘आश्रम’ के बाबा निराला बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाले बॉबी देओल इन दिनों काफी चर्चा में रहते हैं। हालांकि उनका, इंडस्ट्री में सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इन सब के बीच हाल ही में बॉबी ने अपने करियर के दौरान पेरेंट्स से मिले सपोर्ट और...

मुंबई. वेब सीरीज ‘आश्रम’ के बाबा निराला बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाले बॉबी देओल इन दिनों काफी चर्चा में रहते हैं। हालांकि उनका, इंडस्ट्री में सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इन सब के बीच हाल ही में बॉबी ने अपने करियर के दौरान पेरेंट्स से मिले सपोर्ट और फैमिली संग अपने रिश्ते के बारे में बात की।


हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपने माता-पिता धर्मेंद्र और प्रकाश कौर द्वारा की गई उनकी परवरिश के बारे में बात की। साथ ही  अपनी पत्नी तान्या देओल के सपोर्ट की भी सराहना की।

 

बॉबी ने कहा,"यह सिर्फ़ मेरे पिता का कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं है, ये मेरी मां और दादी का योगदान भी है, और मेरी शादी के बाद, यह मेरी पत्नी का योगदान है। वह वास्तव में मेरे साथ रही है और अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ खड़ी रही हैं। यह ठीक वैसा ही है जैसे मेरी मां मेरे पिता के साथ खड़ी रहीं। मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी पत्नी तान्या हैं। उन्होंने मुझ पर विश्वास किया है और हमेशा मुझसे कहा है कि मैं खास हूं।"

बॉबी ने आगे बताया कि कठिनाइयों और व्यक्तिगत संघर्षों के बावजूद, उनके पिता धर्मेंद्र ने एक संतोषजनक लाइफ जी है। दरअसल बॉबी से पूछा गया था कि पिता-पुत्र की तिकड़ी यानी धर्मेंद्र, सनी देओल और खुद बॉबी में से किसने फुलेस्ट अपनी लाइफ जी है तो इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि यह उनके पिता ही हैं जिन्होंने उस तरह से जिया जैसा वह चाहते थे।

  बॉबी ने बताया कि फैंस आज भी धर्मेंद्र के घर के बाहर उनके पोस्टर लेकर खड़े रहते हैं। मुझे लगता है कि मेरे पिताजी, उन्होंने जिस तरह से जीना चाहा, वैसा ही जिया। मुझे लगता है कि फ्रैंक सिनात्रा का गाना, 'आई डिड इट माई वे', उन पर बहुत जंचता है। यह उनके जैसा ही है, आप जानते हैं। मेरे पिताजी भी ऐसे ही हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!