30 हजार करोड़ का एस्टेट विवाद:करिश्मा कपूर के Ex पति के निधन के बाद उत्तराधिकारी पर बवाल,मां के बाद पत्नी प्रिया सचदेव उठाया बड़ा कदम

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Jul, 2025 01:46 PM

sunjay kapur s wife priya sachdev changes name instagram amid rs 30 000 crore

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून 2025 को निधन हो गया था। संजय की अचानक मौत ने हर किसी को चौंकाकर रख दिया था।संजय को गए अभी डेढ महीना ही हुआ है और उनकी फैमिली के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरू हो...


मुंबई:  बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून 2025 को निधन हो गया था। संजय की अचानक मौत ने हर किसी को चौंकाकर रख दिया था।संजय को गए अभी डेढ महीना ही हुआ है और उनकी फैमिली के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरू हो गया। संजय की मौत के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रसिजन फोर्जिंग्स को लेकर विवाद हो रहा है। इसी बीच प्रिया सचदेव ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदल लिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपना बायो भी चेंज कर लिया है।

PunjabKesari


प्रिया सचदेव का पहले इंस्टाग्राम नेम प्रिया सचदेव कपूर था लेकिन पति संजय कपूर के निधन के कुछ हफ्तों बाद बदल लिया। उन्होंने अपना नाम बदलकर प्रिया संजय कपूर कर दिया है।

PunjabKesari

 

प्रिया ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम तो बदला ही है साथ ही बायो में भी कई बदलाव किए हैं। उन्होंने अपनी बायो में लिखा- 'मां, एंट्रेप्नियोर, इंवेस्टर, सोना कॉमस्टार की नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ऑरियस इन्वेस्टमेंट की डायरेक्टर, @sunjaykapur के विज़न को आगे बढ़ाते हुए।'

PunjabKesari


गौरतबल है कि सोना कॉमस्टार एनुअल जनरल मीटिंग से पहले संजय कपूर की मां रानी कपूर ने दावा किया कि वो सोना ग्रुप में मैजोरिटी स्टेक होल्ड करती हैं और वो असल हकदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग परिवार की विरासत हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।

PunjabKesari

उन्होंने ये साफ किया कि उन्होंने सोना ग्रुप के रिप्रजेंटेटिव के रूप में किसी को नियुक्त नहीं किया है। इतना ही नहीं रानी कपूर ने ये दावा भी किया है कि उनके बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं जिसकी वजह से उन्हें फाइनेंशियली परेशानी झेलनी पड़ रही है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!