'मरने के बाद हर कोई महात्मा बन जाता है..महात्मा गांधी के हत्यारे को 'गोडसे जी' कहने पर ट्रोल हुए रणदीप हुड्डा

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Apr, 2025 10:25 AM

randeep hooda trolled for calling mahatma gandhi s murderer  godse ji

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को पर्दे पर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच रणदीप जगह-जगह इंटरव्यू देकर अपने बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को पर्दे पर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच रणदीप जगह-जगह इंटरव्यू देकर अपने बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर ने एक पॉडकास्ट में  महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के बारे में 'गोडसे जी' कहकर बात की, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

  
दरअसल, रणदीप हुड्डा महात्मा गांधी की हत्या के संबंध में विनायक दामोदर सावरकर का बचाव करते नजर आए। क्लिप में रणदीप ने दावा किया, 'सावरकर का गांधी की हत्या में कोई हाथ नहीं था, क्योंकि अगर वह शामिल होते तो वह अपने पूर्व हिंदू महासभा के सहयोगियों को साजिश से दूर रखने के लिए बुद्धिमान थे।' 


जब इंटरव्यू में गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का जिक्र किया तो रणदीप ने उन्हें 'गोडसे जी' कहा तो उन्हें टोका गया और साक्षात्कारकर्ता ने कहा कि आपने गोडसे को 'गोडसे जी' कहा तो इस पर भी लोगों को आपत्ति हो सकती है। इस पर जवाब देते हुए रणदीप ने कहा, 'हर कोई मरने के बाद महात्मा बन जाता है। इसलिए अगर हम उन्हें सम्मान देते हैं तो इसमें क्या बुराई है?' वहीं, इस बयान के बाद यूजर्स ने रणदीप को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
 
बता दें, इससे पहले भी रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में गोडसे के किरदार को सकारात्मक रूप से दिखाने की कोशिश के लिए भी उनकी आलोचना हो चुकी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!