Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Apr, 2025 01:59 PM

सनी देओल और रणदीप हु़ड्डा की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। वहीं 'जाट' की सक्सेस के बाद रणदीप हुड्डा अपने गांव गए और उस जमीन को सलाम किया जिसने उन्हें गढ़ा।उन्होंने अपने परिवार और...
मुंबई: सनी देओल और रणदीप हु़ड्डा की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। वहीं 'जाट' की सक्सेस के बाद रणदीप हुड्डा अपने गांव गए और उस जमीन को सलाम किया जिसने उन्हें गढ़ा।उन्होंने अपने परिवार और गांववालों से मुलाकात की और पूरे दिल से इस मौके को मनाया। इतना ही नहीं रणदीप ने बैसाखी का त्योहार भीअपने हरियाणा के रोहतक स्थित गांव जाकर मनाया।
इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा-'अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर मैं अपने रोहतक स्थित पैतृक गांव 'हार्ट ऑफ जाट लैण्ड' पहुंचा। मेरे साथ मेरे भाई, निर्देशक गोपीचंद भी इस सफर में शामिल हुए। हमने अपने काका के घर पर बना स्वादिष्ट हरियाणवी भोजन और चूरमा खाया।'

एक्टर से जुड़े एक सोर्स ने बताया- 'रणदीप हमेशा से अपनी पहचान पर गर्व करते आए हैं। यह दौरा उनके लिए बहुत पर्सनल और इमोशनल था। 'जाट' की सफलता ने उन्हें फिर से अपनी जड़ों तक पहुंचाया। उनके लिए यह बहुत गर्व और खुशी का पल था जब उन्होंने अपनी इस जीत को अपने लोगों के साथ बांटा। अपने परिवार के साथ रहना उनके लिए सब कुछ था।'

फिल्म 'जाट' रणदीप हुड्डा के करियर की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट्स में से एक बन गई है जिसमें उन्होंने हाल के समय के सबसे चर्चित एंटी-हीरो किरदार को निभाया है।

