Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 12:50 PM

र सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है" - यह कहावत अक्सर सुनने में आती है लेकिन इसका मतलब सिर्फ इतना नहीं है कि औरतें सिर्फ समर्थन करती हैं बल्कि वे अक्सर प्रेरणा, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देती हैं, जो किसी आदमी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका...
मुंबई: हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है" - यह कहावत अक्सर सुनने में आती है लेकिन इसका मतलब सिर्फ इतना नहीं है कि औरतें सिर्फ समर्थन करती हैं बल्कि वे अक्सर प्रेरणा, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देती हैं, जो किसी आदमी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ऐसा ही कुछ 'दुपहिया' एक्टर अविनाश द्विवेदी के साथ भी है। दरअसल, अविनाश हाल ही में वेब सीरीज 'दुपहिया' में नजर आए थे जो सुपरहिट रही।
ऐसे मेंअविनाश ने स्ट्रगल में कंधे कंधा मिलाकर खड़ी रहने वाली बीवी संभावना सेठ को चमचमाती लग्जरी कार गिफ्ट की। इसकी डिलीवरी दोनों ने अपने पैट डॉग्स के साथ ली।इसकी कई तस्वीरें कपल ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। तस्वीरों में संभावना सेठ रेड टॉप और ब्लैक पेंट में नजर आ रही हैं।

वहीं अविनाश व्हाइट और ब्लैक टीशर्ट में काफी डैशिंग लग रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- 'सोचा था अगर दुपहिया दूर तक जाएगा तो घर में सपनों का चार पहिया आएगा।' इसके साथ ही उन्होंने संभावना के सपोर्ट के लिए उनको थैंक्यू भी कहा।

बता दें कि अविनाश द्विवेदी ने डांस के जरिए अपना करियर शुरू किया था।वहीं इसके बाद वो क्राइम पेट्रोल समेत कई टीवी शोज में भी नजर आए थे। इसके अलावा वो एक राइटर भी हैं जिन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘काकुड़ा’ को चिराग गर्ग के साथ लिखा। अविनाशपहचान बनाने के लिए इंडस्ट्री में काफी साल से स्ट्रगल कर रहे थे। अब वेब सीरीज 'दुपहिया' के जरिए उनकी मेहनत रंग लाई है।