एकता-तुषार ने सेलिब्रेट किया पापा जितेंद्र का 83वां बर्थडे, बच्चों के दोस्तों संग एक्टर ने यूं मनाया जश्न

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Apr, 2025 04:28 PM

jeetendra celebrates 83rd birthday with tusshar ekta kapoor and their friends

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर जितेंद्र 7 अप्रैल को अपना 83वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।इस खास मौके पर उनका पूरा परिवार उनके साथ नजर आया। बेटी एकता कपूर ने अपने पापा को एक खास प्री-बर्थडे पार्टी दी, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की।

 

मुंबई: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर जितेंद्र 7 अप्रैल को अपना 83वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।इस खास मौके पर उनका पूरा परिवार उनके साथ नजर आया। बेटी एकता कपूर ने अपने पापा को एक खास प्री-बर्थडे पार्टी दी, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की।

PunjabKesari

एकता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जितेंद्र के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, “बर्थडे बॉय और हम।” इसके साथ ही उन्होंने एक ग्रुप फोटो भी शेयर की, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त नजर आ रहे हैं। पार्टी की तस्वीरों में जितेंद्र बेहद खुश और एनर्जेटिक दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari


फिल्म लेखक मुश्ताक शेख ने जश्न से तस्वीरें शेयर कीं जिसमें जितेंद्र परिवार और दोस्तों के साथ पोज देते नजर आए।शेयर की गई तस्वीरों में जितेंद्र के साथ एकता कपूर, अनीता हसनंदानी, नीलम कोठारी, तनुश्री दास गुप्ता, समीर सोनी समेत अन्य सितारे नजर आए। इसके साथमुश्ताक ने कैप्शन में लिखा-'मशहूर शख्सियत का जश्न. सदाबहार जीतू अंकल को उनके 83वें जन्मदिन पर बधाई!! उनके जैसा कोई नहीं है। मैं इस बात को दोहराता हूं कि उनके जैसा कोई नहीं है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mushtaq Shiekh (@mushtaqshiekh)

 बता दें कि जितेंद्र सात अप्रैल 1942 को पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए। उनका असली नाम रवि कपूर है। जितेंद्र के पिता अमरनाथ का कारोबार नकली आभूषणों का था। जितेंद्र ने अपने दोस्त राजेश खन्ना के साथ मुंबई के सेंट सेबेस्टियन गोअन हाई स्कूल में पढ़ाई की। फिर मुंबई के सिद्धार्थ कॉलेज में पढ़ाई की। जितेंद्र को 1964 की फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' में काम करने का मौका मिला। इसके बाद जितेंद्र ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।जितेंद्र ने 60 से लेकर 90 के दशक तक 'हमजोली', 'फर्ज', 'धर्मवीर', 'तोहफा' और 'आमदी खिलौना है' जैसी फिल्में की हैं। उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!